ऑस्ट्रेलियाई सरकार से नाराज हुआ Facebook, यूजर्स को ये चेतावनी दी

फेसबुक ने ऑस्ट्रेलिया में अपने यूजर्स को चेतावनी दी है कि वो अपने प्लेटफॉर्म पर लोकल या अंतरराष्ट्रीय समाचारों को शेयर करने पर प्रतिबंध लगा सकता है।

दरअसल फेसबुक की यह धमकी ऑस्ट्रेलियाई सरकार के उस कानून के खिलाफ है, जिसमें सरकार की तरफ से कहा गया है कि गूगल और फेसबुक को समाचारों से होने वाली कमाई को ऑस्ट्रेलिया की मीडिया के साथ साझा करना होगा।

सोमवार को फेसबुक ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के प्रबंध निदेशक विल ईस्टन ने एक ब्लॉग में लिखा, “यह हमारी पहली पसंद नहीं है- आखिरी है।” उन्होंने पोस्ट में लिखा कि सरकार के फैसले के खिलाफ बचाव के लिए यह एकमात्र तरीका है, जिससे काफी नुकसान पहुंचेगा।

Redmi 9A स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, शुरुआती कीमत 6,799 रुपये  

पूरा मामला

ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने जुलाई महीने की शुरुआत में गूगल और फेसबुक को ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की खबरों से होने वाली कमाई को मीडिया कंपनियों के साथ साझा करने के निर्देश दिए थे।

यह फैसला इसलिए भी सबसे अलग है, क्योंकि गूगल और फेसबुक के खिलाफ पूरी दुनिया में यह इस तरह का पहला कदम है। यही कारण है कि अब फेसबुक इस फैसले के खिलाफ खुल कर सामने आ गया है।

इससे पहले पिछले महीने सरकार के इस कदम के खिलाफ गूगल ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की थी  ।

भारत सहित पूरी दुनिया में Gmail और Google Drive हुए डाउन

ऑस्ट्रेलियाई कोषाध्यक्ष का बयान

ऑस्ट्रेलिया के कोषाध्यक्ष जोश फ्राइडेनबर्ग ने इससे पहले कहा था कि गूगल और फेसबुक जैसी दिग्गज कंपनियों को आस्ट्रेलिया की मीडिया के साथ चल कर काम करना होगा।

उन्होंने कहा कि इन कंपनियों को खबरों के कारण हो रही कमाई को देश की मीडिया के साथ साझा करना होगा। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में फेसबुक और गूगल के अलावा दूसरे बड़े प्लेयरों को इस कानून से राहत दी गई है।

फ्राइडेनबर्ग ने सरकार के फैसले का बचाव करते हुए कहा कि इस कदम से देश की मीडिया कंपनियों को कमाई करने का मौका मिलेगा।

उन्होंने बताया कि इस मामले में ड्राफ्ट कोड पर काम शुरू हो गया है। फ्राइडेनबर्ग के मुताबिक यह ड्राफ्ट जल्द पूरा हो जाएगा। सरकार आगे जाकर दूसरी बड़ी कंपनियों को भी इस नए कानून में शामिल कर सकती है।