मुंबई के 27 साल के क्रिकेटर करन तिवारी आईपीएल में मौका नहीं मिलने की वजह से बेहद परेशान थे.
-
क्रिकेटर करन तिवारी ने की खुदकुशी.
-
IPL में मौका न मिलने से परेशान थे.
-
लोग उन्हें ‘मुंबई के डेल स्टेन’ बुलाते थे.
नई दिल्ली. भारत और दुनिया के तमाम खिलाड़ी इस वक्त आईपीएल 2020 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ज्यादातर क्रिकेटर ऐसे हैं जो कोरोना वायरस लॉकडाउन के बाद पहली बार क्रिकेट खेलते नजर आएंगे.
इसे लेकर खिलाड़ी काफी उत्साहित हैं, उनके लिए ये खुशियों का फिर से लौट आना है. इन सब के बीच एक दुख भरी खबर भी सामने आई है जिसने क्रिकेट जगत को सदमें में डाल दिया है.
27 साल के भारतीय क्रिकेटर करन तिवारी (Karan Tiwari) के खुदकुशी की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि आईपीएल के लिए करण का सेलेक्शन नहीं हुआ जिसे लेकर वो काफी परेशान थे.
उमर अकमल का बैन आधा करने पर दानिश कनेरिया का रिएक्शन, खोल दी पोल- इसे भी पढ़े
परिवार के लोगों को भी करण की परेशानी के बारे में पता था, लेकिन उन्हें क्या मालूम था कि करन ऐसा सख्त कदम उठा लेंगे.
करण वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल के खिलाड़ियों को अपनी गेंदबाजी से नेट प्रैक्टिस करा चुके हैं.
नोएडा स्टेडियम खुला, प्रवेश के लिए आरोग्य सेतु ऐप होनी जरूरी- इसे भी पढ़े
करन की कोशिश थी कि उनका सेलेक्शन राज्य क्रिकेट की टीम में हो, ताकि वो आईपीएल की नीलामी के लिए अपना नाम भेज सकें.
करन का लुक और उनका खेल काफी हद तक दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन से मिलता था. यही वजह है कि उन्हें ‘मुंबई का डेल स्टेन’ कहते थे.