इन टीमों ने IPL में बनाया है सबसे ज्यादा बार 200 का स्कोर

 

टी-20 क्रिकेट में 200 रन का टीम स्कोर बनाना आसान नहीं है, लेकिन आईपीएल के 12 सालों के इतिहास में ऐसा कई बार हो चुका है.

  • आईपीएल में कई बार बन चुका है 200 का स्कोर.

  • विराट कोहली की आरसीबी टीम सबसे आगे है.

  • महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई टीम का रिकॉर्ड अच्छा.

नई दिल्ली. साल 2008 वो साल रहा जहां से भारतीय क्रिकेट में आईपीएल के रूप में एक नए युग की शुरूआत हुई. देखते ही देखते मौजूदा वक्त में इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट दुनिया की 20 ओवर वाली सबसे बड़ी लीग बन गई है. इस बीच आईपीएल इतिहास के 12 सालों के दौरान कई टीमों ने 200 या उससे अधिक का आकंड़ा पार किया है.

टी-20 में 200 का स्कोर बनाना किसी भी टीम के लिए बेहद कठिन कार्य माना जाता है. लेकिन आईपीएल की कई फ्रेंचाइजी ऐसी रही हैं, जिन्होंने यह कारनामा कई बार किया है. हालांकि कई मौके पर ये टीम इतने विशाल लक्ष्य पर भी जीत नहीं पाई हैं.

मजेदार किस्सा यह रहा है कि आईपीएल इतिहास के पहले मैच में ही कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की तरफ से 222-3 का बड़ा स्कोर समाने आया था.

मशहूर खिलाड़ी ने की खुदकुशी- इसे भी पढ़े

 

मुंबई इंडियंस

4 बार की आईपीएल चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा बार 200 के स्कोर बनाने के मामले में चौथे पायदान पर है. मुंबई इंडियंस ने आईपीएल इतिहास के 12 सालों में 11 बार 200 का आंकड़ा पार किया है.

वहीं गौर किया जाए मुंबई इंडियंस के सर्वोच्च स्कोर की तरफ, तो साल 2017 में इस टीम ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 20 ओवर में 223-6 रनों का स्कोर बनाया था. मुंबई इंडियंस ने ये रन टारगेट का पीछा करते वक्त बनाए थे, इसके बावजूद टीम को हार का मुंह देखना पड़ा.

उमर अकमल का बैन आधा करने पर दानिश कनेरिया का रिएक्शन, खोल दी पोल- इसे भी पढ़े

 

किंग्स इलवेन पंजाब

किंग्स इलवेन पंजाब आईपीएल की वो टीम है, जिसमें केएल राहुल और क्रिस गेल जैसे धाकड़ खिलाड़ी शामिल हैं, जो अपने बल्ले से रनों की बौछार करने से कभी भी चूकते नहीं हैं.

किंग्स इलवेन पंजाब के इतिहास पर नजर डाली जाए तो पंजाब की टीम ने 12 बार आईपीएल में 200 या उससे अधिक का आंकड़ा पार किया है. इसके साथ ही पंजाब ने साल 2011 में आरसीबी के खिलाफ 232 रन का बेस्ट स्कोर बनाया था.

नोएडा स्टेडियम खुला, प्रवेश के लिए आरोग्य सेतु ऐप होनी जरूरी- इसे भी पढ़े

 

चेन्नई सुपरकिंग्स

भारत के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल की सबसे कामयाब टीम में से एक चेन्नई सुपरकिंग्स की कमान भी संभालते हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल के हर क्षेत्र में कारगर साबित होती है. तो भला IPL में सबसे अधिक बार 200 का स्कोर बनाने की बात हो और सीएसके उसमें पीछे रह जाए.

चेन्नई टीम ने आईपीएल में 16 बार 200 से ऊपर का आंकड़ा अर्जित किया है और इस मामले में चेन्नई दूसरे नंबर पर है. सीएसके की टीम का सबसे अधिक स्कोर साल 2010 में राजस्थान रॉयल्स के विरुद्ध आया था, जब टीम ने 246-5 रन बनाए.