किसानों का भारत बंद : हाईवे पर डटे प्रदर्शनकारी, सड़कें जाम-ट्रेनें रद्द

Bharat Bandh News LIVE Updates: Delhi-UP traffic hit, security beefed up at  border points - India Today

नई दिल्ली। केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ देश भर के 40 से ज्यादा किसान संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया है। किसान संगठनों की योजना के अनुसार यह बंद सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा। संयुक्त किसान मोर्चा ने सभी सामाजिक संगठनों और ट्रेड यूनियन से भी इस भारत बंद का समर्थन देने की अपील है। भारत बंद का यह असर पंजाब-हरियाणा , उत्तर प्रदेश और दिल्ली के साथ-साथ दक्षिण भारत में भी देखने को मिला। दिल्ली-एनसीआर में भी बंद के कारण सड़कों पर सुबह से ही भारी जाम जारी है। कई ट्रेनों को भी रद्द करना पड़ा।

भारत बंद के कारण दिल्ली के लोग परेशान

दिल्ली में एंट्री लेने वालों की परेशानी काफी बढ़ गई है। पिछले 10 महीने किसान तीन कृषि कानूनों को वापिस लेने की मांग के साथ दिल्ली के बॉर्डर पर सड़क जाम कर बैठे हैं। वहीं दूसरी तरफ केंद्र सरकार भी किसानों की मांंग स्वीकार करने को तैयार नहीं है। जिसका असर आज दिल्ली की सड़कों पर देखने को मिला। किसानों ने यूपी-दिल्ली बॉर्डर को पूरी तरह बंद कर दिया है। गुरुग्राम बॉर्डर पर भी गाड़ियों की लंबी कतार की तस्वीरें सामने आई हैं। यही नहीं दिल्ली-नोएडा-दिल्ली एक्सप्रेस वे पर भी लोगों को भयावह जाम में घंटों खड़े रहना पड़ा। किसानों के इस प्रदर्शन से आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है।

दिल्ली बॉर्डर पर लगा भयंकर जाम, गाड़ियों की लंबी कतारें, हाइवे पर ट्रैफिक की आवाजाही ठप

दिल्ली का लाल किला मेट्रो स्टेशन बंद

भारत बंद के दौरान सुरक्षा कारणों को देखते हुए दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया है। किसी भी यात्री को यहां प्रवेश करने की अनुमति नहीं है और न ही यहां कोई मेट्रो रुकेगी। बता दें कि पुलिस पहले ही लाल किले को जाने वाले रास्ते बंद कर चुकी है।

दस साल तक आंदोलन चलाने के लिए तैयार हैं किसान

किसानों के आंदोलन रहे मुख्य केंद्र सिंघु बॉर्डर पर आज सुबह से ही हलचल देखने को मिली। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि हम कृषि कानूनों के खिलाफ दस साल तक आंदोलन के लिए तैयार है। आज का यह बंद शाम 4 बजे तक चलेगा। टिकैत ने लोगों से यह अपील की है कि शाम तक घरों से बाहर न निकले वरना जाम में फंस सकते हैं। हालांंकि किसी भी एंबुलेंस या अन्य जरूरी वाहन को जाने के लिए रास्ता दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *