संगठन विस्तार को लेकर आगरा मंडल कैंप कार्यालय बरौली पर किसानों की बैठक संपन्न

नई दिल्ली। संगठन विस्तार व 27 सितंबर को भारत बंद को लेकर के भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की बैठक मंडल कैंप कार्यालय बरौली पर संपन्न हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता गजेंद्र सिंह परिहार तथा संचालन देवेश पाठक ने किया। बैठक में सभी वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखे।

एमएसपी पर फसल खरीद के लिए ठोस कानून लाए सरकार

प्रदेश उपाध्यक्ष बुद्धा सिंह प्रधान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि केंद्र व प्रदेश सरकार किसान का शोषण कर रही है। एमएसपी का दावा कर किसानों को लॉलीपॉप पकड़ने का काम सरकार ने किया है। तो वहीं मंडल अध्यक्ष आगरा गजेंद्र परिहार ने अपने संबोधन में बताया कि सरकार ने दावा किया कि हम किसानों की फसलों को एमएसपी पर खरीद करेंगे लेकिन सरकारों के दावा झूठे साबित हुए। अपने संबोधन में देवेंद्र रघुवंशी जिला अध्यक्ष मथुरा ने बताया कि सरकार किसानों के हितों की बात करती है लेकिन सबसे ज्यादा शोषण किसानों का ही करती है। केंद्र सरकार को अपने द्वारा पारित किए गए तीनों काले कानूनों को वापस कर एमएसपी पर फसल खरीद के लिए ठोस कानून और रणनीति तैयार करनी चाहिए। जो भी एमएसपी पर खरीद नहीं करता उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही होनी चाहिए।

यह सब बने संगठन विस्तार का हिस्सा

संगठन का विस्तार करते हुए राजकुमार को तहसील अध्यक्ष गोवर्धन ,चंद्रभान को तहसील अध्यक्ष महावन ,कृष्ण वीर प्रधान को जिला उपाध्यक्ष मथुरा, देवेश पाठक को जिला प्रवक्ता मथुरा रामवीर सिंह को ब्लॉक अध्यक्ष राया ,खरग सिंह को ग्राम अध्यक्ष अकोस, छम्मीलाल को ब्लॉक अध्यक्ष बलदेव, रानी देवी को महिला प्रकोष्ठ से तहसील अध्यक्ष महावन, सोनवीर परिहार को तहसील महासचिव महावन, वेदांत उपाध्याय को तहसील प्रवक्ता महावन, रामअवतार को तहसील उपाध्यक्ष महावन, तेजपाल तोमर निवासी गडसौली को जिला सचिव, कैप्टन साहब को जिला सचिव मथुरा राम गोपाल निवासी गंडसोली को ब्लॉक प्रवक्ता बलदेव, इंद्रपाल गढ़ी माना निबासी को जिला सचिव मथुरा ,डॉ विजय पाल को वरिष्ठ सलाहकार मथुरा, सुभाष प्रधान निवासी पारसोली को जिला उपाध्यक्ष मथुरा, मान सिंह निवासी पटलोनी को ब्लॉक उपाध्यक्ष बलदेव ,पवन चौधरी निवासी नेरा को प्रचार मंत्री तहसील महावन पद पर संगठन भारतीय किसान यूनियन (टिकैट) में जिम्मेदारी सौंपी गई। साथ ही सभी को शपथ ग्रहण भी कराई गई कि आपका हर प्रयास किसानों के हित में होगा।

कई किसान इस बैठक में हुए शामिल

इस बैठक में ललित शर्मा प्रवक्ता आगरा मंडल जगदीश परिहार कोषाध्यक्ष आगरा मंडल सोनवीर परिहार ,गिर्राज परिहार सौ प्रसाद ,बच्चों सिंह मुखिया मुन्ना लाल शर्मा जी ,गिल्ला परिहार ,पुष्पेंद्र ,राममूर्ति ठेकेदार तेजपाल तोमर निवासी गढ़सौली रामगोपाल निवासी गदसोली डॉ जयप्रकाश तोमर निवासी गढ़ सोली सूरजमल उर्फ बंडू,सूरज पहलवान ,चंद्रवीर सिंह,बीरन सिंह ,सत्येंद्र छम्मीलाल प्रमोद दिगंबर सिंह सत्यदेव देशराज तेज बहादुर सोनी गजेंद्र गावर चुनमुनभैया मुकेश पहलवान रजत इंद्रपाल घड़ी माना डॉ विजय पाल भागीरथ द्रोणाचार्य कुंतल राम अवतार सत्यवीर सिंह इंद्रपाल काका सहित सैकड़ों किसान बैठक में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *