Farmers protest: पंजाब-दिल्ली के लिए हवाई टिकटों में आया उछाल, तीस हजार तक पहुंची टिकट की कीमत

फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी देने समेत अन्य मांगों को लेकर किसान दिल्ली कूच पर हैं। कई किसानों ने अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ फतेहगढ़ साहिब से सुबह करीब 10 बजे मार्च शुरू किया और वे शंभू सीमा के जरिए दिल्ली की ओर बढ़ रहे हैं। किसानों के प्रदर्शन के चलते हवाई टिकटों की कीमतों में उछाल आ गया है। पंजाब से दिल्ली जाने वाली फ्लाइटों की कीमत तीस हजार तक पहुंच चुकी है। कल तक यह कीमत तीन से 3500 रुपए थी।

किसान आंदोलन के चलते दिल्ली के लिए जो टिकट 3000 से 3500 में मिल रही थी। वहीं अब 15 से 19 हजार रुपए की हो गई है। अमृतसर से इंडिगो, एयर इंडिया और विस्तार की ओर से 10 के करीब फ्लाइट का संचालन रोजाना किया जाता है। वहीं, आंदोलन के चलते बसों के पहिए थम चुके हैं। हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और दूसरे राज्यों की चंडीगढ़ से दिल्ली के बीच चलने वाली अधिकतर बसें बंद हो चुकी हैं। सड़क मार्ग बंद होने के कारण एयरपोर्ट से आने जाने वाले लोग अब सीधा अमृतसर से दिल्ली और दिल्ली से अमृतसर फ्लाइट का इस्तेमाल कर रहे हैं। जिस कारण एयरलाइन कंपनियों ने भी टिकट के दाम कई गुना बढ़ा दिए हैं।