देश के उच्च शिक्षा संस्थानों में पुरुष शिक्षकों के मुकाबले कम है महिला शिक्षक

अमर भारती : मानव संसाधन विकास मंत्रालय के ‘अखिल भारतीय उच्च शिक्षा सर्वेक्षण’ ने बताया कि देश में जितने भी उच्च शिक्षा संस्थान हैं, उनमें पुरुष शिक्षकों की संख्या महिला शिक्षकों की संख्या के मुकाबले काफी ज्यादा है। इस मामले में बिहार ने बाकी सभी राज्यों को पीछे छोड़ दिया है। अगर देश के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों की बात की जाए तो गैर शिक्षण कर्मियों में भी पुरुषों की संख्या के मुकाबले महिलाओं संख्या बहुत कम है।

अगर आंकड़ों पर नजर डाले तो सर्वेक्षण ने एक रिपोर्ट जारी की है जिसके अनुसार शिक्षकों की संख्या 14,16,299 है, जिनमें 57.8 फीसदी पुरुष और 42.2 फीसदी महिलाएं हैं। वार्षिक सर्वेक्षण के अनुसार उच्च शिक्षा संस्थानों को तीन व्यापक वर्गों विश्वविद्यालय, महाविद्यालयों और स्वतंत्र संस्थानों में अलग किया गया है। वर्ष 2018-19 की बात करें तो कुल 962 विश्वविद्यालयों, 38,179 महाविद्यालयों और 9190 स्वतंत्र संस्थान इस सर्वेक्षण का हिस्सा बने थे।