अमर भारती : नोएडा के स्पाइस मॉल में अचानक भगधड़ मच गई जब सोमवार दोपहर मॉल में आग लग गई। जैसे ही आग की सूचना दमकल विभाग के को मिली दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और हालात को काबू करने में जुट गईं। यह मॉल नोएडा के सेक्टर-25 में स्थित है।
जो जानकारी मिली है उसके अनुसार स्पाइस मॉल के टॉप फ्लोर पर लगे एक्जास्ट पंखे से धुआं उठने पर यह खबर फैल गई कि मॉल में आग लगी है। यही धुआं अन्य फ्लोर पर भी फैला तो किसी को कुछ भी समझ नहीं आ रहा था। हालांकि अब खबर ये है कि पूरे मॉल पूरी तरह से सुरक्षित है।
इसमें बड़ी बात यह रही कि मॉल में मौजूद सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और किसी तरह के जानमाल की हानि की खबर नहीं है।
गौरतलब है कि कुछ समय के लिए हर कोई मुसीबत में लग रहा था लेकिन अब सब ठीक है। आग लगने की वजह का तो पूरी जांच होने को बाद ही पता चल सकेगा।