वीडियो वायरल होने पर वन विभाग के उड़े होश

गिरफ्तारी के लिए घेराव जारी

सीतापुर। शारदा सहायक नहर से एक मामला सामने आया है। बता दें कि इस नहर से कुछ लोगों ने डाल्फिन को पकड़ कर मारकर खा लिया है। पुलिस ने पिता-पुत्र सहित 12 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। जिसमे से एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

लोगों ने काटकर बांट लिया

आपको बता दें कि हरगांव इलाके की ककराही पुलिस चौकी स्थित नहर पुल गांव तकिया सुल्तानपुर और दहिरापुर के गाँव के लोग बीते रविवार शाम नहर में जाल डालकर मछली पकड़ रहे थे। लेकिन तभी जाल में डाल्फिन फंस गई। इसके बाद लोगों ने उसे काटकर बांट लिया। इसका वीडियो वायरल होने पर वन विभाग के होश उड़ गए। जिसके तुरन्त बाद जांच शुरु की गई और आरोपी लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की।

डॉल्फिन का वजन डेढ़ से दो क्विंटल

रेंजर समर बहादुर सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। सूत्रों की माने तो डाल्फिन का वजन डेढ़ से दो क्विंटल के बीच था। इसके बाद हरगांव क्षेत्र के वन रक्षक कमलेश ने दहियापुर के मिथुन कुमार और उनके पिता पृथ्वी कुमार सहित 10 लोगों के खिलाफ केस दी है। एसओ हरगांव डीपी शुक्ला ने बताया कि केस दर्ज कर आरोपी पृथ्वी को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी की गिरफ्तारी के लिए घेराव जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *