जयपुर: पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता मोहम्मद अजहरुद्दीन का राजस्थान के सवाई माधोपुर में एक्सीडेंट हुआ है. मोहम्मद अजहरुद्दीन की गाड़ी पलट गई.
इस दुर्घटना में अजहरुद्दीन बाल बाल बच गए. लालसोट कोटा मेगा हाईवे पर सूरवाल थाने के पास हादसा हुआ.
पूर्व क्रिकेटर परिवार सहित रणथंभौर आ रहे थे. अजहरुद्दीन के साथ आ रहे व्यक्ति को हल्की चोट लगी है. दूसरी गाड़ी से अजहरुद्दीन को होटल पहुंचाया गया.