गैंगस्टर एक्ट के पाँच फरार आरोपियों के घरों पर नोटिस चस्पा, मुनादी कराकर पुलिस ने दी कड़ी चेतावनी

बहराइच/सिद्धार्थनगर। गैंगस्टर एक्ट के एक महत्वपूर्ण मामले में सिद्धार्थनगर पुलिस ने फरार चल रहे पाँच आरोपियों पर बड़ा कदम उठाते हुए उनके घरों और सार्वजनिक स्थानों पर नोटिस चस्पा किए तथा गांवों में मुनादी भी कराई। यह कार्रवाई न्यायालय के आदेश पर धारा 84 बीएनएसएस (BNS) के तहत की गई।

थाना चिल्हिया में पंजीकृत मुकदमा संख्या 055/2025, धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट के मामले में विवेचना अधिकारी प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार सिंह (थाना शोहरतगढ़) पुलिस टीम के साथ बहराइच पहुंचे और नोटिस चस्पा कर न्यायालय के आदेश का पालन कराया। जिन पाँच आरोपियों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई, उनमें इंदल चौहान, संवारी, विनोद कुमार चौहान (निवासी टिकुरी, थाना खैरीघाट), नंद किशोर (अड़गोडवा, थाना मोतीपुर) तथा बछराम (दल्लापुरवा) शामिल हैं।

पुलिस के अनुसार, ये सभी आरोपी लंबे समय से न्यायालय और पुलिस से फरार चल रहे थे तथा लगातार गैरहाजिर रहने के कारण इनके स्थायी रूप से भाग जाने की आशंका थी। इसी आधार पर माननीय न्यायालय ने धारा 84 बीएनएसएस के तहत नोटिस जारी किए।

न्यायालय के आदेश के अनुपालन में उप निरीक्षक संतोष यादव और आरक्षी प्रमोद यादव की टीम संबंधित गांवों में पहुंची और स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में आरोपियों के घरों, दीवारों और सार्वजनिक स्थानों पर नोटिस चस्पा किए। साथ ही गांवों में लाउडस्पीकर से मुनादी कराते हुए आरोपियों को निर्धारित समय सीमा में न्यायालय में प्रस्तुत होने की कड़ी चेतावनी दी गई।

फरार अपराधियों पर पुलिस की इस कड़ी कार्रवाई की पूरे क्षेत्र में चर्चा है, जिसे कानून-व्यवस्था सख्त करने की दिशा में प्रभावी कदम माना जा रहा है।