गो-तस्कर ने दरोगा की पिस्टल छीनकर की फायरिंग, पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार


अमर भारती ब्यूरो | गंगेश पाण्डेय

सलेमपुर (देवरिया)। लार और सलेमपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने रविवार को हुई मुठभेड़ में एक गो-तस्कर को पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी वही है जिसे पहले गैंगस्टर एक्ट में पकड़ा गया था, लेकिन इलाज के बहाने उसने दरोगा की पिस्टल छीनकर फरार होने की कोशिश की थी।

जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक देवरिया के निर्देश पर अपराधियों की गिरफ्तारी के अभियान के तहत सलेमपुर पुलिस ने थाना लार क्षेत्र से राजेश यादव पुत्र मुन्नर यादव, निवासी जगदीशपुर, थाना जहांगीरगंज, जनपद अंबेडकरनगर को गिरफ्तार किया था।

गिरफ्तारी के बाद राजेश यादव ने पेट दर्द की शिकायत की, जिसके बाद उसे इलाज के लिए उपनिरीक्षक धर्मेंद्र मिश्र, कांस्टेबल रितेश सोनकर और अरविंद मौर्य के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सलेमपुर ले जाया जा रहा था। रास्ते में मौका पाकर अभियुक्त ने दरोगा की सरकारी पिस्टल छीन ली और फायरिंग करते हुए भाग निकला।

सूचना मिलते ही लार और सलेमपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने क्षेत्र में घेराबंदी की। चकरवा–बहोरदास मार्ग के पास हुई मुठभेड़ में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में राजेश यादव के दाहिने पैर में गोली लगी और उसे दबोच लिया गया।

पुलिस ने उसके पास से एक सरकारी पिस्टल 9 एमएम, एक खोखा कारतूस और सात जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। घायल तस्कर को जिला अस्पताल देवरिया में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।