होली पर घर जा रहे हैं, कहीं आपकी ट्रेन कैंसिल तो नही हो गई

नई दिल्ली। होली से पहले भारतीय रेलवे ने कुछ ट्रेनों को रद कर दिया है तो कुछ ट्रेनों को डायवर्ट किया है। अगर आपने भी होली पर रेल से  घर जाने के लिए टिकट बुक कराई है, सतर्क हो जाएं। अपने टिकट से प्राप्त हुई जानकारी से अपनी ट्रैन का स्टेटस जांच कर लें। भारतीय रेलवे ने इस बात की जानकरी ट्वीटर के माध्यम से दी। ट्वीट में लिखा है कि पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद डिवीजन के ध्रांगध्रा-सामखियाली खण्ड पर हो रहे  नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से पश्चिम रेलवे की ओर से जाने वाली लम्बी दूरी की कुछ ट्रेनों को रद्द या डाइवर्ट करने का निर्णय लिया गया है।

इसके अलावा पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर ट्रेनों के नाम बताएं हैं। 

साभार: द हंदू

रद ट्रेनों की सूची

–  ट्रेन नंबर 09116/09115, 21 मार्च से 23 मार्च कर लिए रद।


– ट्रेन नम्बर 02973 सेवा 24 मैच को  गांधीधाम और अहमदाबाद के बीच आंशिक रूप से रद।

– ट्रेन नंबर 09336, 21 मार्च को शुरू होने वाले इंदौर गाँधीधाम सेवा को अहमदाबाद में समाप्त किया जाएगा।यह ट्रेन अहमदाबाद और गांधीनगर के बीच रद रहेगी।

– ट्रेन नंबर 09003, 21 मार्च 2021 को अहमदाबाद और भुज के बीच रद रहेगी।

– ट्रेन नंबर 09004, 22 मार्च 2021को भुज-बांद्रा टर्मिनस   भुज और अहमदाबाद के बीच रद रहेगी।

– ट्रेन नंबर 01192, 22 मार्च 2021 को अहमदाबाद और भुज के बीच रद रहेगी।

-ट्रेन नंबर 01191, 24 मार्च 2021 भुज और अहमदाबाद के बीच को रद रहेगी।

– ट्रेन नंबर 06505, 23 मार्च 2021 गांधीधाम और अहमदाबाद के बीच  को रद रहेगी।

– ट्रेन नंबर 09335, 22 मार्च 2021 को शुरू होने वाली गाँधीदाम- इंदौर सेवा अहमदाबाद में समाप्त हो जाएगी।यह ट्रेन  गांधीधाम और अहमदाबाद के बीच रद रहेगी।

ये ट्रेन डायवर्ट हुई है

–  ट्रेन संख्या 04311 को  20 मार्च और 23 मार्च को शुरू होने वाली बरेली-भुज को पालनपुर-भिलड़ी- सामाखियाली के रास्ते चलाया जाएगा।

– 23 मार्च और 24 मार्च को शुरू होने वाली ट्रेन संख्या 04312 भुज-बरेली को सामाखियाली-भिलड़ी-पालनपुर के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा और यह सेवा 17.05 बजे भुज से प्रस्थान करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *