छोटी काशी गोला में सावन के पहले सोमवार को उमड़ा आस्था का सैलाब, सीसीटीवी कैमरों से हुई निगरानी

गोला गोकर्णनाथ, खीरी। सावन माह के पहले सोमवार को गोला की पावन धरती ‘छोटी काशी’ शिवमय हो उठी। हर-हर बम-बम और बोल बम के गगनभेदी नारों से गूंज उठे नगर के कोने-कोने। चिलचिलाती धूप के बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था की तपिश कम न हुई। भोलेनाथ के दर्शन व जलाभिषेक हेतु हजारों श्रद्धालु शिवम चौराहा से मुख्य शिव मंदिर तक कतारबद्ध दिखाई दिए।

श्रद्धालुओं की इस अपार भीड़ में महिलाएं, बुजुर्ग, युवा व बच्चे सभी शामिल रहे। सभी ने शिवभक्ति में लीन होकर जलाभिषेक कर मनोकामनाएं मांगीं। नगर में जगह-जगह जलपान व विश्राम व्यवस्था भी की गई थी।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा व व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। मेला क्षेत्र में बनाए गए कंट्रोल रूम से पूरे आयोजन की सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की गई। एडीएम खीरी नरेंद्र बहादुर सिंह, एसडीएम गोला युगांतर त्रिपाठी, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू, अधिशासी अधिकारी सुरेंद्र कुमार सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने स्वयं निगरानी करते हुए श्रद्धालुओं की सुविधा सुनिश्चित की।

पुलिस क्षेत्राधिकारी गोला शिवम कुमार के नेतृत्व में गोला कोतवाल अंबर सिंह, मेला प्रभारी रमेश चंद्र पांडेय सहित पुलिस बल के जवान जगह-जगह तैनात रहे। नगर में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता रखने हेतु सैकड़ों पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी।

सावन मेला के दौरान लगाए गए सीसीटीवी कैमरों ने भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों की लगातार निगरानी की, जिससे किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से बचा जा सका।