सोने में 80 रुपये और चांदी में 200 रुपये की गिरावट

अमर भारती :कमजोर अंतरराष्ट्रीय रुख और रुपया मजबूत होने से शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 80 रुपये की गिरावट के साथ 40,554 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। बृहस्पतिवार को सोना 40,634 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। चांदी की कीमत भी 200 रुपये की हानि के साथ 47,695 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी। बृहस्पतिवार को यह 47,895 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज परामर्श प्रमुख (पीसीजी) देवर्ष वकील ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सोने की कीमत कमजोर रहने तथा शेयरों में तेजी के साथ जोखिम सहने की ताकत लौटने के कारण सोने की कीमतों में मामूली हानि रही। रुपये में मजबूती आने से भी घरेलू बाजार में सोने की कीमतें प्रभावित हुई।

शुक्रवार को कारोबार की शुरुआत में तेल कीमतों में गिरावट और वैश्विक बाजार में मजबूती के रुख से भारतीय रुपया सात पैसे बढ़कर 71.14 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी में कमजोरी का रुख रहा और कारोबार के दौरान इनके भाव क्रमश: 1,551 डॉलर प्रति औंस और 17.93 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रहे।