पंचायत चुनाव को लेकर सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर लोगों के बीच में सरगर्मियां तेज हो गई है। सभी उम्मीदवार अपने पांव जमाने को तैयार है। गांव की गली-गली में चैपाल लगी हुई है। इसके माध्यम से चुनाव में खड़े उम्मीदवार, लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहें है।

नई गाइडलाइन जारी
सभी उम्मीदवार एक दूसरे की टांग खीचने में लगे हुए हैं। इस दौरान पंचायत चुनाव का नामांकन भी शुरू हो चुका है। लेकिन, कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। जिसको मद्देनजर रखते हुए प्रदेश सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है। इसके तहत अब 5 लोग एक जगह इकठ्ठा नहीं हो सकेंगे।

बिना आज्ञा नहीं कर सकेंगे सभा
कोरोना को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने धारा 144 लागू कर दिया है। जिसके तहत 5 लोग एक जगह पर इकठ्ठा नहीं हो सकेगें और न ही बिना इजाजत के किसी भी प्रकार की सभा आयोजित कर पाएगें। दूसरी तरफ, इसका प्रभाव भी देखने को मिल रहा है। पंचायत चुनाव के प्रचार में होने वाली भीड़-भाड़ अब नहीं दिखाई दे रही है।

बच्चे और बुजुर्ग नहीं हो सकेंगे शामिल
यही नहीं, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमरपाल सिंह ने बताया कि शासन से जारी हुई गाइडलाइन के मुताबिक पंचायत चुनाव में होने वाली सभाओं और नुक्कड़ सभाओं में 10 साल से कम उम्र के बच्चे और 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग शामिल नहीं हो सकेंगे।