दिल्ली की आबोहवा बदलने के लिए सरकार ने चलाया अभियान

अमर भारती : राजधानी दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को बड़े पैमाने पर पौधरोपण अभियान चलाया। इसके तहत 1326 स्थानों पर तीन लाख से ज्यादा पौधे लगाए गए। इस अभियान की शुरुआत ईसापुर गांव से की गई।

बता दें कि अब से दिल्ली का भविष्य इस पर तय होगा कि आज हम इसे हरा-भरा और प्रदूषणमुक्त करने की दिशा में किस तरह के कदम उठा रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को अभियान में सरकार से सभी विभाग जैसे एमसीडी, डीडीए, डीएमआरसी, बीएसईएस, डीएसआईआईडीसी, शिक्षा विभाग, वन विभाग, आरडब्ल्यूए समेत 19 एजेंसियों ने इस अभियान को पूरा करने में अपना योगदान दिया। सब ने मिलकर पूरे दिन में तीन लाख पौधे लगाए हैं।

इस योजना के लिए दिल्ली की 14 नर्सरियों से मुफ्त पौधे दिए गए थे। अधिकारियों का कहना है कि पौधरोपण अभियान को बड़े फलक पर ले जाने के लिए वन महोत्सव मनाया जा रहा है।

गौरतलब है कि आने वाले समय में दिल्ली की हवा का हानिकारक होना तय है और ऐसे में इस तरह के अभियान से प्रदूषण में साफ तौर पर कमी देखने को मिल सकती है। तभी दिल्ली की हवा में भी बदलाव आ पाएगा और साथ ही प्रदूषण की समस्या का भी हल निकल सकेगा।