राजस्थान में बढ़ते कोरोना केसेस पर राज्यपाल मिश्र ने जताई चिंता

जयपुर: राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजस्थान में कोरोना के बढ़ते केस और इस बीमारी से हो रही मौतों पर गहरी चिंता जताई है.

पन्द्रह अगस्त को राज्यपाल कलराज मिश्र से मिलने आये मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से प्रदेश में कोरोना वैश्विक महामारी के बढ़ते एक्टिव केस पर हुई चर्चा के दौरान भी राज्यपाल ने गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कोरोना की रोकथाम के लिए किये जा रहे प्रयासों पर मुख्यमंत्री को बल देने के लिए कहा था.

इससे पहले भी राज्यपाल मिश्र मुख्यमंत्री गहलोत से राज्य में फैल रही इस महामारी पर लगातार वार्ता करते रहे हैं.

बुधवार को राज्यपाल मिश्र ने प्रदेश में बढ़ती इस महामारी की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा से चर्चा की.

सुप्रीम कोर्ट के फैसले से अब न्याय की उम्मीद- नीरज बब्लू

राज्यपाल ने कहा कि मंगलवार को प्रदेश में 1347 नए केस मिलना और इस बीमारी से ग्यारह लोगों की मौत बेहद ही चिंता का विषय है.

मिश्र ने डॉ. शर्मा से कहा कि प्रदेश में कोरोना की रोकथाम के लिए नये सिरे से रणनीति बनाई जाए.

दो पुलिसकर्मियों सहित नौ और कोरोना पॉजिटिव मिले, उपचाराधीन मामले 234

राज्यपाल मिश्र ने जयपुर जिले के कलक्टर अंतर सिंह से भी दूरभाष पर वार्ता कर जयपुर में पहली बार कोरोना के 247 केस मिलने पर चिंता व्यक्त की.

राज्यपाल मिश्र ने जिला कलक्टर को जिले में कोरोना की रोकथाम के लिए किये जा रहे प्रयासों की समीक्षा करने के निर्देश दिए.