ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौंपा सात सूत्रीय मांग पत्र

बाराबंकी। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने जिलाध्यक्ष संतोष शुक्ला के नेतृत्व में मंगलवार को जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी के माध्यम से मुख्यमंत्री को सात सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। इस दौरान दो दर्जन से अधिक प्रेस प्रतिनिधि मौजूद रहे।

जिलाध्यक्ष संतोष शुक्ला ने बताया कि ज्ञापन में पत्रकारों के लिए लखनऊ मुख्यालय पर ठहरने हेतु भवन की व्यवस्था, ग्रामीण पत्रकारों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने और पत्रकारों पर प्राथमिकी दर्ज करने से पूर्व जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी से जांच कराने की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि गाँव का पत्रकार कठिन परिस्थितियों में काम करता है और स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी से जूझता है, इसलिए कैशलेस इलाज की सुविधा जरूरी है।

मांग पत्र में तहसील स्तर पर पत्रकारों और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक कराने, ग्रामीण पत्रकारों के परिजनों का किसानों की तरह बीमा करने तथा आपदा की स्थिति में पांच लाख रुपये और मुख्यमंत्री कोष से बीस लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग भी शामिल है। साथ ही फर्जी वसूली करने वाले तथाकथित पत्रकारों को चिन्हित कर कार्यवाही करने की बात भी कही गई।

इस अवसर पर राकेश गिरि, श्रीनिवास त्रिपाठी, अजीज अहमद अज्जू, उमेश चंद्र श्रीवास्तव, पाटेश्वरी प्रसाद, अंकित मिश्रा, रंजीत गुप्ता, नीरज शुक्ला, मनीष सिंह, लवकुश शरण आनंद, पीयूष वर्मा, मो. वसीक, राम शरण मौर्या, मो. तौफीक, अनुराग शुक्ला, राम दुलारी पटेल समेत कई पत्रकार प्रतिनिधि मौजूद रहे।