अमर भारती : साइबर अपराध से पीड़ित लोगों को अब नोएडा में एक नई सुविधा प्रधान की जाएगी जिसमें कि अब से घटनास्थल वाले थाने में भी मामले की रिपोर्ट दर्ज की जा सकती है। इस सुविधा से पीड़ितों को अब जल्द ही इंसाफ मिल सकेगा। वहीं, पुलिस ने वर्ष 2018 में साइबर अपराध से जुड़े 365 मामलों में रिपोर्ट दर्ज की। जबकि वर्ष जुलाई तक 334 केस दर्ज किए जा चुके हैं। पिछले साल रोजाना एक केस दर्ज किया गया था। जबकि इस साल आंकड़ा दोगुना हो सकता है।
बताया जा रहा है कि पिछले दिनों साइबर अपराध की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए नोएडा के सेक्टर-24 और सूरजपुर को नोडल थाना बनाया गया था। इन्हीं थानों में ही ऐेसे मामलों की रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए थे। लेकिन पीड़ितों की सुविधा को देखते हुए अब घटनास्थल वाले थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जा सकती है। अगर किसी पीड़ित के साथ सीमा क्षेत्र का मामला है तो वह सूरजपुर और सेक्टर-24 थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इन दोनों थानों में ऐसे मामलों की कार्रवाई से काम बढ़ गया है। इससे अक्सर पीड़ितों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। एसएसपी ने कहा कि साइबर अपराध से जुड़ी रिपोर्ट दर्ज करने से ही काफी लोगों की समस्या कम हो जाती है। ऐसे पीड़ितों की प्राथमिकी दर्ज करना सबसे अहम है। इसे देखते हुए ये कदम उठाए गए हैं।