बिहार की राजनीति में बढ़ती हलचल, चिराग पासवान की आज की प्रेस कॉन्फ्रेस रद्द

नई दिल्ली। लोक जनशक्ती पार्टी में चल रही घमासान के चलते चिराग पासवान की आज की प्रेस कॉन्फ्रेस रद्द हो गई है। बिहार की राजनीति में हलचल लगातार बढ़ती ही जा रही है। कल मंगलवार को पहले ख़बर आई थी कि स्वर्गीय नेता रामविलास पासवान के भाई पशुपतिनाथ पारस ने पाँच सांसदों के साथ मिलकर पार्टी प्रमुख चिराग पासवान को एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है। तो वहीं चिराग के सर्मथन वाले गुट ने दूसरे पक्ष पर पलटवार करते हुए पाँचों सांसदों को ही पार्टी से बहार का रास्ता दिखा दिया। इस पूरे घमासान के चलते चिराग आज प्रेस कॉन्फ्रेस करने जा रहे थे जो कि अब रद्द हो गई है।

चिराग का लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को पत्र

चिराग पासवान ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखते हुए यह अपील की है कि वह एलजेपी नेता पशुपतिनाथ पारस को संसदीय दल के नेता के रुप में मान्यता दिए जाने के फैसले पर विचार करें। उनका कहना है कि नियमों के मुताबिक पार्टी का अध्यक्ष ही संसदीय दल का नेता चुन सकता है । साथ ही चिराग ने उन्हें फिर से संसदीय दल का नेता नियुक्त किए जाने की मांग की है।

पशुपति के खिलाफ़ चिराग के सर्मथकों का प्रदर्शन

बुधवार को दिल्ली में चिराग के सर्मथकों ने पशुपति पारस के आवास के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। इन सब विवादों के शुरु होने के बाद आज पशुपति पारस पहली बार पटना पहुंचे हैं। पशुपति पारस का कहना है कि अब चिराग के पास किसी को भी पार्टी से निकालने का अधिकार नहीं है। लोकसभा में वो पहले ही सदन के नेता हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *