
भटनी, देवरिया। नगर पंचायत हरिकीर्तन मोहल्ला स्थित मनोकामना पूर्ण हनुमानगढ़ी मंदिर में हनुमान जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। मंदिर समिति अध्यक्ष मनोज जायसवाल के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में सैकड़ों महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना के साथ मंदिर परिसर जयकारों से गूंज उठा। परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी विशेष सजावट, भजन-कीर्तन और सामूहिक आरती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया, जिससे माहौल भक्तिमय हो गया।
कार्यक्रम में आचार्य ज्योतिष धनंजय पंडित, हरेंद्र वर्मा, रानू वर्मा, ओमप्रकाश गुप्ता (गांधीजी), पूर्व सभासद क्रांति मद्धेशिया, अजय तिवारी, भाजपा नेता दीपक वर्मा, अजय गुप्ता, सुरेश मद्धेशिया सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अध्यक्ष मनोज जायसवाल द्वारा आचार्य पंडित धनंजय पांडेय, हरेंद्र वर्मा, अजय गुप्ता, सुरेश मद्धेशिया व अन्य अतिथियों को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया। सम्मानित अतिथियों ने आयोजकों का आभार जताते हुए समाज में धर्म और एकता का संदेश दिया।
आसपास के क्षेत्रों से पहुंचे श्रद्धालुओं ने भी मंदिर में दर्शन कर हनुमानजी का आशीर्वाद प्राप्त किया।