
हरदोई। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 के दृष्टिगत आज जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने थाना को0 शहर क्षेत्रान्तर्गत केन सोसाइटीज – नेहरू (पीजी) कॉलेज परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान परीक्षा केंद्र की मूलभूत सुविधाओं, सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता और सुरक्षा व्यवस्था का पूरा जायजा लिया गया। अधिकारियों ने परीक्षा को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए।
पुलिस और प्रशासन ने कहा कि परीक्षा को सुरक्षित, सकुशल और नकल-रहित कराने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।