नई दिल्ली। राजधानी में हिन्दी भाषा के प्रचार के लिए कार्यरत मातृभाषा उन्नयन संस्थान की दिल्ली इकाई द्वारा शालीमार बाग में हिन्दी पूजन एवं परिचर्चा आयोजित की गई। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती कुसुम भूटानी संस्थापकसंवेदना संस्थान उपस्थित रहें।इस अवसर पर हिन्दी माँ के चित्र की पूजा की गई। संस्थान की प्रदेश प्रभारी भावना शर्मा, संस्थान की दिल्ली इकाई के कार्यकारणी सदस्य गिरीश चावला, चन्द्रमणि मणिका, सुरभि सप्रू, सुमन चावला आदि उपस्थित रहे।आयोजन का आरंभ हिन्दी माँ के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ तत्पश्चात अतिथि श्रीमति भूटानी जी ने दीप प्रज्वलन किया।
हिन्दी माँ के पूजन उपरांत ‘हिन्दी का वर्तमान एवं भविष्य’ विषय पर परिचर्चा आयोजित की गई।दिल्ली संयोजिका भावना शर्मा ने बताया कि ‘मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा पूरे सितम्बर माह को हिन्दी महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा, जिसमें देश के अलग-अलग शहरों में अलग-अलग आयोजन होंगे, इस तरह ऑनलाइन व ऑफ़लाइन दोनों ही तरीकों से हिन्दी भाषा का प्रचार होगा।’हिन्दी महोत्सव 2021 को लेकर हिन्दी प्रेमियों में ख़ासा उत्साह है, जो कोरोना काल में भी हिन्दी के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी के निर्वाहन की ओर अग्रसर करता है।