पाकिस्तान फिर उकसाता है तो, भारत कर सकता है सैन्य कार्रवाई

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के रिश्तों पर नज़र डालें तो दोनों के बीच आजादी के बाद से ही कई प्रकार की उलझने रही है। जिसके चलते दोनों देश एक दूसरे को दुश्मन के रूप में देखते है। बाद में उलझने  और ज्यादा बढ़ती रही।   दोनों देश युद्ध के मैदान मे अब तक चार बार एक दूसरें के सामने आ चुके है आमने-सामने आ चुके हैं। जिसमें पाकिस्तान को हर बार हार झेलनी पड़ी है। इन सभी  युद्ध  के लिए पाकिस्तान ने ही भारत को उकसाया था।  पाकिस्तान आतंकवाद के जरिए भारत को उकसाता रहता है। 

मोदी सरकार पाकिस्तान पर सैन्य कार्रवाई करेगी

भारत की सरकार दो बार पाकिस्तान पर सैन्य कार्रवाई पहले ही कर चुकी है। लेकिन एक बार फिर से अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट में आशंका जताई गई है। अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट में कहा गया है कि “अगर पाकिस्तान फिर से भारत को उकसाता है तो पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत, पाकिस्तान पर सैन्य कार्रवाई कर सकता है।” एनुअल थ्रेट असेसमेंट ऑफ द इंटेलीजेंस कम्यूनिटी रिपोर्ट 2021 में  कहा गया है कि “नरेन्द्र मोदी की सरकार भारत की पिछली सरकारों की तरह शांत नहीं रहेगी बल्कि मोदी की सरकार में पाकिस्तान पर सैन्य कार्रवाई करने से भारत परहेज नहीं करेगा।”

दोनों के बीच संकट और अधिक तीव्र होने की संभावना 

हालांकि रिपोर्ट में यह बात भी कही गई है कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की संभावना कम है लेकिन संकट और ज्यादा बढ़ सकता है। नेशनल इंटेलिजेंस  के निदेशक के कार्यालय ने अमेरिकी कांग्रेस को अपनी वार्षिक थ्रेट असेसमेंट रिपोर्ट में कहा, “हालांकि भारत और पाकिस्तान के बीच एक सामान्य युद्ध की संभावना नहीं है, लेकिन दोनों के बीच संकट और अधिक तीव्र होने की संभावना है।”

भारत की सरकार  पाकिस्तान पर सैन्य कार्रवाई पहले कर चुकी है

अमेरिकन इंटेलीजेंस रिपोर्ट  के द्वारा जानकारी दी गई कि “दो परमाणु संम्पन्न देशों के बीच तनाव की ये स्थिति दुनिया के लिए चिंता की है।” रिपोर्ट में कहा गया है कि नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली भारत की सरकार दो बार पाकिस्तान पर सैन्य कार्रवाई पहले ही कर चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *