कौशांबी। यूपी के कौशांबी में एक पति को ससुराल से बुलेट न मिलने पर भड़क गया. पत्नी को बंधक बनाकर पति 6 दिनों तक उस पर बर्बरता करता रहा।
यह पूरा मामला कौशांबी के सराय अकिल थाना क्षेत्र के डहिया गांव का है। जहां उस्मानपुर तलरी गांव निवासी राम दास ने अपनी बेटी रीना देवी की शादी डहिया गांव के स्वर्गीय अमृत लाल के बेटे राज कुमार से की थी। दोनों की शादी चार साल पहले हुई थी। राज कुमार प्राइवेट नौकरी करता था। जो कोरोना के कारण छूट गई थी और वह घर आ गया था।
राजकुमार ने रीना पर पिछले कुछ महीनों से अपने मायके से बुलेट खरीदकर देने का दबाव बनाना रहा था. रीना ने समझाने की कोशिश की तो उसका बर्ताव बदल गया। राजकुमार बात-बात में रीना पर हाथ उठाने लगा।
पत्नी ने बताया कि पति ने छह दिनों तक उसे बंधक बनाकर बन्दूक की बट और बेल्ट से मारता रहा जब तक की वो अधमरी नहीं लगने लगती थी. पिटने के बाद आखिरकार एक दिन भागने का मौका मिल गया। छठे दिन रविवार को पत्नी अपने पति के चंगुल से निकलकर दर्द से कराहती पुलिस थाने पहुंची। थाने पहुंचकर पत्नी ने पुलिस को सारी आपबीती बताई.
इंस्पेक्टर सराय अकिल बीपी त्रिपाठी ने बताया कि, महिला रीना देवी ने अपने पति व ससुराल वालों के खिलाफ तहरीर दी है। पति व ससुराल पक्ष को थाने बुलाया गया है। पीड़िता की तहरीर पर पति सहित अन्य लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।