अमर भारती : आजकल की भागदौड़ वाली जिंदगी में हमारे पास अपनों के लिए वक्त ही नहीं होता,ऐसे में हर कोई चाहता है कि वह अपने परिवार के साथ वक्त बिताए और घूमने जाए,इसके लिए हम कईं बार योजनाएं भी बनाते हैं पर हमारी बनाई गई योजनाएं असल में सफल नहीं हो पाती।
तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी टिप्स और एप्स जिससे आपकी योजनाओं के अनुकूल आपकी वेकेशन का मजा बना रहेगा।
कुछ लोगों को फोन, टीवी, आईपैड आदि में ही व्यस्त रहने की आदत होती है,ऐसे में उन्हें स्क्रीन के समय पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने की बजाय उनके स्की्रन का टाइम निर्धारित कर दें ताकि वह परिवार के साथ भी समय बिताएं।बे्रकफॅास्ट ,लंच, डिनर, आदि के समय सबको एक साथ बैठकर खाना खाने का नियम जरूर बनाएं, वरना परिवार के साथ छुट्टियां मनाने के आनंद ही नहीं रहेगा।
सबसे बड़ी समस्या पैकिंग की होती है.ऐसे में आप अलग से एक लिस्ट बनाकर जरुरी सामान रख सकते हैं. ‘‘फ्री पैक पॉइंट एप’’ इसमें आपकी मदद कर सकता है. आप अपने डेस्टिनेशन पर एक्टिविटी के हिसाब से इसमें पैकिंग कर सकते हैं. जो सामान आप पहले ही पैक कर चुके हैं और जो करना है, उसके बारे में भी जानकरी यहाँ से मिल जाती है. आपको बता दें कि इस एप का प्रीमियम वर्जन 190 रूपये का है.
जब आप पूरे परिवार के साथ बाहर घूमने जा रहे हैं तो अधिक खर्च के दबाव के कारण खुद को असहज व तनावपूर्ण स्थिति में आने से बचने के लिए ट्रैवल के खर्च का पूरा अनुमान व बजट पहले ही तैयार कर लें और सबके साथ साझा करें। परिवार के किसी एक सदस्य को हिसाब-किताब रखने की जिम्मेदारी सौंप दें और यात्रा पर निकलने से पहले अपना-अपना शेयर उस एक व्यक्ति को सौंप दें।
फ्लाइट बुकिंग की तरह ही होटल बुकिंग के लिए बहुत से एप हैं.सिर्फ होटल बुकिंग के लिए आप ट्रिवागो ट्राय कर सकते हैं. इसमें आप वॉईस कमांड से पसंद का होटल बुक कर सकते हैं. आप इसमें चेक इन और चेक आउट डेट भी तय कर सकते हैं और दूसरे ट्रेवेलर के रिव्यू देख सकते हैं. इससे आपके रहने की समस्या खत्म हो जाएगी।
आप त्रिपिट एप डाउनलोड करें।वेकेशन प्लान के लिए यह बेस्ट एप है,यह आपके इनबॉक्स को स्कैन कर ट्रेवेल इन्फोर्मेशन निकाल देता है,आप प्लान्स/त्रिपिट.कॉम पर रजिस्टर कर सकते हैं।यह खुद ही सब कुछ पहचान कर आपके लिए इजी इंटरफेस में पेश कर देगा।इस एप में ही आप इमरजेंसी नंबर सेट कर सकते हैं, जिससे किसी आपात स्थिति में सही जगह सूचना पहुँच जाये। आपको बता दें कि गूगल ट्रिप्स नाम से भी एक एप है जिसमें फूड एंड ड्रिंक्स का सेक्शन आपको मिल जाएगा।
अगर आप ज्यादा़ लोगों के साथ घूमने जा रहे हैं तो होटल के कमरे लोगों की गिनती के अनुसार ही बुक करें क्योंकि जगह की कमी के कारण परिवार के सदस्यों को परेशानी हो सकती है और आपकी छुिट्टयों का मजा़ किरकिरा हो सकता है।
रिर्पोट-कंचन शर्मा
यदि आप पत्रकारिता क्षेत्र में रूचि रखते है तो जुड़िए हमारे मीडिया इंस्टीट्यूट से:-