समय का महत्व.

समय बहुत ही बलवान है. यह कभी किसी के लिए नही रुकता है. चाहे वह मनुष्य कितना भी रसूखदार और धनवान क्यों न हो, अगर समय का सदुपयोग नही करेगा, तो उसे बर्बाद होने से कोई नहीं बचा पायेगा. समय इतना बलवान है कि राजा को रंक और रंक को राजा बना देता है.


किस्मत के भरोसे रहकर कभी भी अपने कर्म को करना नही छोड़ना चाहिए. आपकी स्थिति चाहे कैसी भी हो, आपको समय के साथ चलना ही होगा, अन्यथा आपकी स्थिति और भी ख़राब हो सकती है. भाग्य हर बार किसी का भी साथ नहीं देता है. अगर आपको अपने भाग्य से धन सम्पति मिल भी जाती है. फिर भी समय के महत्व अनुसार आपको उसे बनाए रखने के लिए बहुत मेहनत करनी होगी, अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो उस धन सम्पति से भी हाथ धो बैठेंगे. जिससे आपका जीवन नरक से भी बुरा हो जायेगा.

समय का महत्व.


हर किसी के जीवन में एक क्षण ऐसा आता है, जिसमे उसको अपने समय पर सही निर्णय, न लेने का पछतावा जरुर होता है. कई बार तो अधिकतर लोग, उस पछतावे से उबर ही नहीं पाते हैं. ऐसा करके वह समय के साथ न चलने की एक और बड़ी गलती कर रहे होते है. एक समझदार व्यक्ति कभी भी किसी पछतावे में रहते हुए, अपना आगे का समय, कभी भी व्यर्थ नहीं करेगा.


जीवन में हमे एक नहीं बल्कि सारे निर्णय, समय की महत्वता के अनुसार लेने होते है, कभी गलती या अनजाने में किसी निर्णय के समय के अनुसार, न लेने पर, होने वाले नुकसान के लिए पछतावे में समय बर्बाद करके, भविष्य में एक और बड़ी गलती करने से अच्छा है कि अपने गलती का हल ढूंढने और उसमे सुधार करते हुए, सफलता की ओर कदम बढाए. यही समय का सदुपयोग है.


कार्यालय और अपने निजी कार्यों में व्यस्तता के कारण हम, अपने माता-पिता, भाई बहन और दोस्तों के लिए सही समय नही निकाल पातें हैं. जो कि बिल्कुल गलत है. व्यस्त समय के बाद बचे समय में से, अपनों के लिए समय निकालना भी समय का सदुपयोग और महत्वता है. जीवन में आप समय का सदुपयोग करते हुए, कितने भी सफल क्यों न हो जाओ, अगर आप समय का सदुपयोग अपनों के लिए नहीं करते हैं, तो आपकी उस सफलता का कोई महत्व ही नहीं रह जाता है. जीवन में सुख और दुःख को अपनों के बिना नही जिया जा सकता है.


आज की दौड़ भाग की दुनिया में डिप्रेशन आम बात हो गयी है, जो मनुष्य को पूरी तरह से तोड़ देता है. समय के सदुपयोग से हम डिप्रेशन जैसी मानसिक समस्या से भी आसानी से बाहर निकल सकते है. इसके लिए आप हमारा आर्टिकल अत्यधिक मानसिक तनाव से बचने के उपाय को पढ़ सकते है. आपको डिप्रेशन के समय खेल कूद, संगीत और फ़िल्म कुछ अच्छा नहीं लगेगा, लेकिन समय का सदुपयोग करते हुए अगर आप, लगातार 6-7 महीने, सकारात्मक सोच के साथ अपने को किसी कार्य में व्यस्त रखेंगे, तो आप पहले से भी अधिक मानसिक रूप से मजबूत हो जायेंगे.


समय बहुत ही बलवान है, अगर जीवन में सफलता पानी है, तो समय के अनुसार चलना ही पड़ेगा. आप कोरोना काल का समय ही ले लें, जिसके बाद से विद्यार्थीयों की पढाई ऑनलाइन माध्यम से शुरू हो गई थी, इसके कारण कई इस तरह के मामले भी मीडिया के माध्यम से उजागर हुए कि कई अध्यापको ने समय के अनुसार अपने आप को ऑनलाइन शिक्षा देने के उद्देश्य से अपडेट नहीं किया, जिसके कारण उन्हें अपनी नौकरी में बहुत परेशानी झेलनी पड़ी, यंहा तक कि कई को अपनी नौकरी से हाथ भी धोना पड़ा था.


समय के महत्व के इस आर्टिकल से हम यह कह सकते हैं कि हम सबको अपने अपने क्षेत्र में होने वाले परिवर्तन के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए और उसके अनुरूप अपने को अपडेट करना बहुत ही जरुरी है. अन्यथा आप समय की दौड़ में पीछे रह जायेंगे. जिससे आपको आर्थिक और मानसिक दोनों प्रकार की समस्या झेलनी पड़ सकती है.