अमर भारती : भाई-बहन का त्योहार रक्षाबंधन इस साल 15 अगस्त को है। ऐसे में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अपने राज्य की महिलाओं को राखी पर का एक तोहफा दे रहे हैं। दरअसल सीएम योगी ने घोषणा की है कि बीजेप सरकार 15 अगस्त को रक्षा बंधन के अवसर पर सभी सरकारी बसों में सफर मुफ्त करेगी। योगी सरकार बीते दो सालों से रक्षाबंधन के पर्व पर महिलाओं के लिए प्रदेश के सभी रूटों पर मुफ्त बस सेवा का उपहार दे रही है। इस बार भी यह सिलसिला जारी है। आधिकारिक बयान के अनुसार ये सुविधा 14 अगस्त की रात से 15 अगस्त की मध्यरात्रि तक रहेगी। इतना ही नहीं इसके लिए राज्य के परिवहन मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि यात्रियों को समय पर उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए बेहतर स्थिति में बसों की विशेष व्यवस्था की जाए। इस वजह से यूपी परिवहन विभाग 13 अगस्त से 18 अगस्त तक दिल्ली, मेरठ, सहारनपुर, आगरा, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, प्रयागराज और वाराणसी सहित अन्य महत्वपूर्ण शहरों के लिए अतिरिक्त बसों की व्यवस्था करेगा। योगी सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था और शांति को पुख्ता बनाए रखने के लिए 15 अगस्त तक पुलिस और अन्य संबंधित विभागों के कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं।