
किरावली। थाना किरावली में पंजीकृत मुकदमा संख्या 0219/2025 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट का अभियुक्त इसराज खान पुत्र ताजुद्दीन खान निवासी महुआ खेड़ा कलाल खेरिया थाना ताजगंज, जो लंबे समय से फरार चल रहा था, को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
उच्चाधिकारियों द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी पर ₹25,000 का इनाम घोषित किया गया था। सोमवार को किरावली पुलिस ने चेकिंग के दौरान महुअर पुल के पास मुखबिर की सटीक सूचना पर अभियुक्त को दबोच लिया। गिरफ्तार अभियुक्त को आवश्यक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेज दिया गया है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी नीरज कुमार, अनुज कुमार, मोहित कुमार, विशान्त राठी और अतुल कुमार शामिल रहे। पुलिस टीम की तत्परता और सक्रियता से एक इनामी अपराधी को पकड़ने में सफलता मिली है।