आम आदमी को महंगाई का झटका! CNG-PNG की कीमतों में हो सकता है 62% का इजाफा

Hydrogen CNG, Now Clean Fuel From CNG, First Plant Started In Delhi - अब  आया CNG से भी साफ़ ईंधन हाइड्रोजन CNG, पहला प्लांट दिल्ली में चालू हुआ |  India News In Hindi

नई दिल्ली। महंगाई के इस जमाने में आम आदमी दिन प्रतिदिन पिस्ता जा रहा है। हर दिन महंगाई की नई मार जनता पर पड़ती है। देश में हालात यह है कि गरीब और गरीब होता जा रहा है और अमीर और अमीर होता जा रहा है। डॉमेस्टिक गैस पॉलिसी 2014 के तहत हर 6 महीने में नेचुरल गैस की कीमत तय की जाती है। आपको बता दें कि 4 दिनों में तीसरी बार सीएनजी और पीएनजी के दामों में बढ़ोतरी की जाएगी।

CNG और PNG गैस में 62 फीसदी तक हो सकती है बढ़ोतरी

गुरुवार की शाम को आम आदमी को फिर से एक बड़ा झटका लगा है दरअसल प्राकृतिक गैस के दाम 62 फीसदी तक बढ़ सकते हैं। इससे सीएनजी और पीएनजी के फर्टिलाइजर में भी इजाफा होने की संभावना है। इससे पहले डॉमेस्टिक गैस पॉलिसी के द्वारा प्राकृतिक गैस के दाम अप्रैल में निर्धारित किए गए थे। जानकारी के मुताबिक ग्लोबल मार्केट में भी प्राकृतिक गैस के दामों में 8 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है।

आईओसी ने पेट्रोल डीजल के दामों में नहीं किया बदलाव

आम आदमी के लिए अच्छी ख़बर ये है कि मंगलवार को आइओसी( इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन) ने पेट्रोल और डीजल के कीमतों पर कोई भी बदलाव नहीं किया है। वर्तमान में दिल्ली में डीजल 89.57 प्रति लीटर है और पेट्रोल 101.39 प्रति लीटर है।

गरीबों पर महंगाई पड़ रही है भारी

रसोई गैस के बढ़ते दामों के बाद सीएनजी और पीएनजी के दामों में बढ़ोतरी से गरीब महंगाई में पिस्ता जा रहा है। इस महीने के शुरुआत में रसोई गैस सिलेंडर के दाम 25 रुपये बढ़ा दिए थे। और अब प्राकृतिक गैस को 62 फीसदी बढ़ा दिया जाएगा जिसका सीधा असर गैस डिस्ट्रीब्यूशन करने वाली कंपनी सीएनजी और पीएनजी के दामों पर पड़ेगा। आपको बता दें की सीएनजी का इस्तेमाल ऑटो में किया जाता है और पीएनजी को घरों में प्रयोग किया जाता है। ऐसे में दामों में बढ़ोतरी की मार सीधा गरीबों पर पड़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *