IPL 2022: बीसीसीआई ने आईपीएल 2022 के लिए दो और टीमों को दी मंजूरी

आईपीएल में अब होगी 8 की जगह 10 टीमें। बीसीसीआई (BCCI) ने 2 नई टीमों के लिए प्रत्येक का बेस प्राइज 2 हजार करोड़ रुपये है।

IPL 2021: Suspended league set to resume in THIS month as BCCI reveals plans

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने घरेलू टी 20 लीग आईपीएल को लेकर बड़ी तैयारी कर रही है। अगले सीजन से आईपीएल 2022 में 8 की जगह 10 टीमें खेलेगी। बोर्ड ने एक टीम का बेस प्राइज़ लगभग 2 हजार करोड़ रुपये रखे है। ऐसे में उसे 2 टीमों से लगभग 5 हजार करोड़ रुपये मिल सकते है। मौजूदा सीजन के बचे 31 मुकाबले 19 सितंबर से यूएई में होने हैं।आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की हाल ही में की गई बैठक के दौरान इसकी बोली प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया गया है। बीसीसीआई के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा है, ‘‘कोई भी कंपनी 75 करोड़ रुपये देकर बोली दस्तावेज खरीद सकती है। पहले 2 नई टीमों का आधार मूल्य 1700 करोड़ रुपये रखने पर विचार किया जा रहा था, लेकिन अब आधार मूल्य 2000 करोड़ रुपये करने का फैसला किया गया है। ’’

2022 में 60 की जगह 74 मैच खेले जाएंगे

आईपीएल के वित्तीय पक्ष को देखने वाले सूत्र ने बताया कि यदि बोली प्रक्रिया योजना के अनुसार आगे बढ़ी तो बीसीसीआई को कम से कम 5000 करोड़ रुपये का लाभ हो सकता है। कई कंपनियां बोली प्रक्रिया में दिलचस्पी ले रही हैं। उन्होंने कहा, ‘‘बीसीसीआई कम से कम 5000 करोड़ रुपये की उम्मीद कर रहे है। अगले सीजन में आईपीएल में 74 मैच होंगे और इससे सभी को फायदा होगा’’।

बोली प्रक्रिया के नियम

जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि सालाना 3000 करोड़ रुपये या इससे अधिक का टर्न ओवर रखने वाली कंपनियों को ही बोली प्रक्रिया में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी। यही नहीं बीसीसीआई कंपनियों के समूह को भी टीम खरीदने के लिए अनुमति देने की योजना बना रहे है। इससे बोली प्रक्रिया अधिक रोचक बन हो जाएगी। सूत्र का कहना है कि, ‘‘तीन से अधिक कंपनियों को समूह बनाने की अनुमति नहीं दी जाएगी, लेकिन यदि तीन कंपनियां साथ में आकर एक टीम के लिए बोली लगाना चाहती हैं तो ऐसा करने के लिए उनका स्वागत है।’’ लेकिन अब सवाल यह है कि दो नई टीमें किन शहरों से आधारित होंगी और नई टीमों का चयन कैसे और कब किया जाएगा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *