एक आरा मशीन सीज, अन्य को चेतावनी, वन माफियाओं में हड़कंप

जैदपुर (बाराबंकी)। अवैध लकड़ी कटान और प्रतिबंधित लकड़ी के चिरान की लगातार मिल रही शिकायतों पर वन विभाग ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की। हरख रेंज की टीम ने जैदपुर कस्बे में संचालित आधा दर्जन से अधिक आरा मशीनों पर औचक छापा मारा। कार्रवाई के दौरान एक आरा मशीन को प्रतिबंधित लकड़ी बरामद होने पर सीज कर दिया गया, जबकि अन्य संचालकों को कड़ी चेतावनी दी गई।

कार्रवाई हरख क्षेत्रीय वन अधिकारी मोहित श्रीवास्तव के नेतृत्व में की गई। टीम ने जैदपुर में इस्लामुद्दीन की आरा मशीन पर छापा मारा, जहां भारी मात्रा में प्रतिबंधित लकड़ी पाई गई। इसके चलते मशीन को तत्काल प्रभाव से सीज कर दिया गया।

इसके अलावा अशोक, हसीब, मुजीब, सफी, रईस, हारून और उबैद की आरा मशीनों का निरीक्षण किया गया। वहीं, अब्दुल्लापुर रोड स्थित मुन्ना और अतीकुर्रहमान की आरा मशीनें छापेमारी के दौरान बंद मिलीं।

करीब तीन घंटे तक चली इस कार्रवाई से पूरे क्षेत्र के वन माफियाओं में हड़कंप मच गया। सूत्रों के मुताबिक कस्बे के किनारे खेतों में अक्सर प्रतिबंधित पेड़ों की लकड़ी छिपाकर रखी जाती है और बगैर परमिट के हरे पेड़ों का कटान किया जाता है। वन विभाग की इस कार्रवाई के बाद ऐसे अवैध कारोबारियों पर शिकंजा कसने की उम्मीद बढ़ी है।