नई दिल्ली। बिहार के पटना से राजधानी दिल्ली तक तेजस ट्रेन में सफर कर रहे जनता दल यू के विधायक गोपाल मंडल विवादों में घिर गए हैं। गोपाल मंडल ट्रेन में अंडर गारमेंट्स में सफर करते हुए नज़र आए। गोपाल मंडल का कहना है कि जब वह ट्रेन में चढ़े तो उनका पेट खराब था। अपनी सफाई में विधायक ने कहा, ‘हम वास्तव में अंडरवियर और बनियान में थे। जैसे ही ट्रेन में चढ़े कुछ ही दूर निकले थे। मेरा पेट खराब था, मैं जो भी बोलता हूं सच ही बोलता हूं।’
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर की गई शिकायत
जदयू विधायक के खिलाफ इस मामले में अब शिकायत दर्ज की गई है। विधायक पर गलत तरीके से व्यवहार करने और सोने का सामान छीनने का आरोप लगाया गया है। ये शिकायत नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर दी गई है। जब ट्रेन में विधायक अंडरवियर में घूम रहे थे तब कुछ सहयात्रियों ने इसपर आपत्ति जाहिर की। कुछ सहयात्रियों ने इसका विरोध किया तो विधायक ने उल्टा उन्हें ही धमकी दी और बात मारपीट तक पहुंच गई।
यात्रियों ने परेशान होकर बदलवा अपना कोच
लेकिन यात्रियों को तब पता ही नहीं था कि गोपाल मंडल विधायक हैं। और जब विवाद बढ़ता चला गया तब बाद में यात्रियों ने अपना कोच ही बदलवा लिया।
रेलवे के अधिकारियो ने सहयात्रियों की मुलाकात
जब ट्रेन दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंची थी तब वहां पर सहयात्रियों की मुलाकात रेलवे के अधिकारियों से हुई। शिकायत करने वाले प्रह्लाद पासवान की शिकायत को यहां पर सुना गया। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि उनका कोच पहले ही बदल चुका है