10 सितंबर को है गणेश चतुर्थी, इस शुभ मुहूर्त में करें गणपति स्थापना

गणेश चतुर्थी पर ना करें ये 5 गलतियां, जानें क्या है पूजा का सही तरीका - Ganesh  chaturthi 2020 Do not make these 5 mistakes in Ganesh Puja tlifd - AajTak

नई दिल्ली। देशभर में गणेश चतुर्थी के दिन लोग घरों में गणपति की स्थापना करते हैं। लोग 10 दिन के लिए घर में गणपति को विराजमान करते हैं। अनंत चतुर्दशी के लिए गणपति को विदाई देकर उनका विसर्जन किया जाता है। महाराष्ट्र में यह खासतौर पर मनाई जाती है, लेकिन अब गुजरात, कर्नाटक, तेलंगाना, यूपी और आंध्र प्रदेश में काफी धूमधाम से गणेश उत्सव मनाया जाता है।

19 सितंबर को हे अनंत चतुर्दशी

पूजा का शुभ मुहर्त 12:17 बजे शुरू होकर और रात 10 बजे तक रहेगा। पूजा के समय ऊं गं गणपतये नम: मंत्र का जाप करें। प्रसाद के रूप में मोदक और लड्डू का उपयोग कर सकते है । साथ ही पान, सुपारी, लड्डू, सिंदूर, दूर्वा, हार फूल ये सब बेहद प्रिये है भगवान श्री गणेश जी को ।पंचांग के अनुसार अनंत चतुर्दशी 19 सितंबर 2021 को है। इस दिन गणपति बप्पा को विदाई दी जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *