
भदरौली। थाना बसई अरेला क्षेत्र के गांव बसई भदोरिया में एक झोलाछाप डॉक्टर द्वारा गलत इलाज के कारण 12 वर्षीय किशोर पंकज पुत्र कन्हैयालाल की मौत के मामले में वांछित आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
जानकारी के अनुसार, पंकज को बुखार होने पर परिजन बीते सप्ताह शनिवार को स्याहीपुरा स्थित झोलाछाप डॉक्टर संजय सरकार के पास लेकर गए। डॉक्टर द्वारा दिए गए गलत इंजेक्शन और इलाज के कारण किशोर की हालत बिगड़ी और उसकी मृत्यु हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया और परिजनों ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। आरोपी झोलाछाप डॉक्टर घटना के बाद फरार हो गया था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने संजय सरकार निवासी मलुआ पड़ा पोस्ट सिमोलिया, थाना भीमपुर, जिला नादिया, पश्चिम बंगाल को गजौरा पुलिया के पास स्याहीपुरा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू की गई।