JNU: उमर खालिद की हुई गिरफ्तारी

#जेएनयू के पूर्व छात्रनेता उमर खालिद को दिल्‍ली दंगों के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। उनपर फरवरी में हुई हिंसा की साजिश रचने का आरोप है।

नई दिल्‍ली. जवाहरलाल यूनिवर्सिटी (JNU) के पूर्व छात्रनेता उमर खालिद की गिरफ्तारी पर राजनीतिक हलकों से तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। जम्‍मू-कश्‍मीर की पूर्व मुख्‍यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि मुस्लिम होने के चलते खालिद की गिरफ्तारी हुई।

उन्‍होंने कहा कपिल मिश्रा और कोमल शर्मा बाहर घूम रहे हैं जबकि उमर और सफूरा जेल में हैं। मुफ्ती ने एक ट्वीट में कहा कि भारत में किसी को जेल होगी या नहीं, यह अपराध नहीं, धर्म तय करता है। वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने कहा कि यह शांतिपूर्ण कार्यकर्ताओं को फंसाने की साजिश है।

 

बीजेपी ने मुफ्ती को दिया जवाब

मुफ्ती ने सोमवार दोपहर को ट्वीट किया, “अपराध नहीं, बल्कि भारत में धर्म तय करना है कि आपको जेल होगी या नहीं। यह कोई संयोग नहीं कि उमर और सफूरा जेल में हैं लेकिन कपिल और कोमल बाहर घूम रहे हैं।

“मुफ्ती के ट्वीट पर बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि ‘महबूबा मुफ्ती जैसे लोग केवल प्रासंगिक बने रहने की कोशिश कर रहे हैं। तथ्‍य ये है कि दिल्‍ली में दंगे पूरी तरह प्‍लान करके किए गए।’

ड्रग ऐंगल की जांच तेज, एनसीबी ने मुंबई-गोवा के 7 ठिकानों पर मारे छापे

भूषण और यादव ने जताई हैरानी

प्रशांत भूषण ने अपने ट्वीट में कहा, “सीताराम येचुरी, योगेंद्र यादव, जयति घोष और अपूर्वानंद का नाम लेने के बाद अब उमर खालिद की गिरफ्तारी से दिल्ली दंगे की जांच कर रही दिल्ली पुलिस के दुर्भावनापूर्ण नजरिए को समझने में कोई संदेह नहीं बचा है। यह पुलिस की ओर से जांच की आड़ में शांतिपूर्ण कार्यकर्ताओं को फंसाने की साजिश है।”

स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने कहा, ‘हैरान हूं कि आतंकवाद विरोधी कानून यूएपीए का इस्तेमाल एक युवा और आदर्शवादी उमर खालिद को गिरफ्तार करने के लिए किया गया।

जिसने हमेशा किसी न किसी रूप में हिंसा और सांप्रदायिकता का विरोध किया है। वो निस्संदेह उन नेताओं में से हैं, जो भारत के हकदार हैं। दिल्ली पुलिस भारत के भविष्य को लंबे समय तक हिरासत में नहीं रख सकती।’

 

उमर खालिद की गिरफ्तारी पर ऐक्‍टर प्रकाश राज, ऐक्‍ट्रेस गौहर खान ने भी ट्वीट किए हैं। उन्‍होंने खालिद की गिरफ्तारी को शर्मनाक करार दिया।

उमर खालिद कौन है? दिल्‍ली दंगों में क्‍या था रोल जो पुलिस ने किया है अरेस्‍ट

लूटपाट करने वाले शख्स को सुनाई 7 साल की सजा

दिल्‍ली के रहने वाले उमर खालिद के पिता स्‍टूडेंट्स इस्‍लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (SIMI) के सदस्‍य और वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष रहे हैं। दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से बैचलर्स डिग्री लेने के बाद उमर खालिद ने जेएनयू का रुख किया।

यहां से मास्‍टर्स और एम.फिल करने के बाद उन्‍होंने पीएचडी भी पूरी कर ली है। पढ़ाई के साथ-साथ खालिद की दिलचस्‍पी ऐक्टिविज्‍म में भी रही है। वह छात्रनेता रहे हैं और कई सार्वजनिक मंचों से केंद्र की बीजेपी सरकार पर तीखे हमले करते रहे हैं।