नई दिल्ली। अमेरिकी कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल डोज वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल कीमंजूरी दे दी है। इसकी जानकारी स्वास्थय मंत्री मनसुख मंडाविया ने दी। जिसके बादअब भारत में कोरोना के खिलाफ लड़ने वाली 5 वैक्सीन को मंजूरी मिल गई है। इसमेंकोवैक्सीन, कोविशील्ड , रूस की स्पूतनिक वी और मॉर्डना वैक्सीन शामिल हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी
भारत ने अपनी वैक्सीन बास्केट का विस्तार करलिया. जॉनसन एंड जॉनसन को भारत में इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई है। अब तकभारत में 5 वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिल चुकी है. मांडविया ने कहा, कोरोना के खिलाफ हमारे देश की जंग को बढ़ावा मिलेगा।
कोविड-19 के खिलाफ सिंगल डोज लाने को प्रतिबद्ध
जॉनसन एंड जॉनसन ने इससे पहले अपने टीके का18-60 आयुवर्ग और 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के दो समूह में कम से कम 600 लोगोंपर तीसरे चरण का क्लीनिकल परीक्षण करने की मंजूरी मांगी थी,ताकि इनके सुरक्षित होने, रिएक्श्न होने आदि के बारे में पतालगाया जा सके, लेकिनकंपनी ने 29 जुलाई को अपना प्रस्ताव वापस ले लिया था। कंपनी ने इससे पहले कहा थाकि वह देश में कोविड-19 के खिलाफ सिंगल डोज की वैक्सीन लाने को प्रतिबद्ध है औरभारत सरकार से वह इस बारे में चर्चा कर रही है।