पहलवान बजरंग पूनिया ने ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर रचा इतिहास

नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत के नाम एक और मेडल दर्ज करने में पहलवान बजरंग पूनिया कामयाब रहे। बजरंग पूनिया ने पुरुषों के 65 किग्रा फ्रीस्टाइल में कजाकिस्तान के पहलवान डाउलेट नियाजबेकोव को 8-0 से हराकर कांस्य पदक जीत लिया है। मैच के दौरान पूनिया का प्रदर्शन शानदार रहा। बजरंग पुनिया ने दोनों ही राउंड में हावी रहे। इसी के साथ ही भारत के दो रेसलर मेडल हो चुके हैं।

कुछ ऐसा रहा मुकाबला

मैच का पहला पॉइंट नियाज़बेकोव पर पासिविटी पैनल्टी के चलते बजरंग के खाते में आ गया। इसके बाद नियाज़बेकोव ने तुरंत वापसी की कोशिश की और बजरंग को बैकफुट पर धकेला। लेकिन बजरंग ने शानदार डिफेंड करते हुए खुद को खतरे से बाहर निकाल लिया। पहले पीरियड के खत्म होने तक बजरंग ने कोई भी पॉइंट नहीं गवाया और अपनी लीड को दोगुना कर लिया।
दूसरे पीरियड में तो बजरंग ने कज़ाकिस्तानी को वापसी का कोई मौका नहीं दिया। सबसे पहले उन्होंने टेकडाउन के जरिए दो पॉइंट कमाए और 4-0 पर पहुंच गए। इसके बाद उन्होंने शानदार तरीके से आक्रामक कुश्ती दिखाते हुए मैच में 8-0 की बढ़त लेकर मैच जीत लिया।


सेमीफाइनल में हारे थे

बजरंग पूनिया को सेमीफाइनल में अजरबैजान के पहलवान हाजी अलीव से 12-5 से हार का सामना करना पड़ा था। पूनिया को मेडल का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा था लेकिन सेमीफाइनल में मिली हार ने भारतीय फैन्स को भी काफी निराश किया है। बजरंग पूनिया के सपोर्ट में योगेश्वर दत्त ने भी ट्वीट कर उन्हें शुभकामनाएं दी है।

बजरंग की इस शानदार जीत के बाद टोक्यो में भारत का कुश्ती का सफर खत्म हुआ। बजरंग पूनिया के अलावा पहलवान रवि दहिया ने रजत के साथ जीत दर्ज की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *