National Mediation Campaign 1 जुलाई से 30 सितम्बर तक – Public Participation की अपील

National Mediation Campaign 1

लखीमपुर खीरी, 07 जुलाई।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार देशभर में 1 जुलाई से 30 सितम्बर 2025 तक राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में लखीमपुर खीरी जिले में भी जनपद न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष से० माऊज बिन आसिम के मार्गदर्शन में अभियान को प्रभावी रूप से संचालित किया जा रहा है।

अपर जिला जज एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, वीरेंद्र नाथ पाण्डेय ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि इस अभियान का उद्देश्य दीवानी मामलों का त्वरित, सौहार्दपूर्ण और सुलभ निस्तारण सुनिश्चित करना है। उन्होंने बताया कि वैवाहिक विवाद, सड़क दुर्घटना क्षतिपूर्ति, घरेलू हिंसा, चेक बाउंस, वाणिज्यिक विवाद, सेवा विवाद, उपभोक्ता शिकायतें, ऋण वसूली, संपत्ति बंटवारा, बेदखली और भूमि अधिग्रहण जैसे अनेक मामलों को आपसी सुलह से सुलझाने का प्रयास किया जाएगा।

उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि वे इस अभियान का लाभ उठाते हुए अधिक से अधिक संख्या में सामने आएं और अपने प्रकरणों का समाधान संवाद और समझौते के माध्यम से करें। इससे न केवल उन्हें शीघ्र न्याय मिलेगा, बल्कि न्याय प्रणाली पर भी बोझ कम होगा।

इस अभियान के ज़रिए न्याय को आमजन के और करीब लाने का प्रयास किया जा रहा है, जिसमें आपकी भागीदारी ही सबसे बड़ा योगदान है।