
कादीपुर/सुल्तानपुर।
सुल्तानपुर जिले के कादीपुर नगर क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत पाइपलाइन बिछाने का काम तो पूरा कर दिया गया, लेकिन इसके बाद सड़कों की मरम्मत अधर में लटक गई है। परिणामस्वरूप नगर के लगभग सभी वार्डों में सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं।
शाहगंज रोड से लेकर दोस्तपुर रोड तक हाल बेहाल
सबसे बुरी हालत शाहगंज रोड से अनिरुद्ध नगर मोहल्ले होते हुए दोस्तपुर रोड तक की सड़क की है। बारिश के समय इन गड्ढों में पानी भर जाता है, जिससे राहगीरों को गिरकर चोट लगने की घटनाएं आम हो गई हैं।
प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की चुप्पी
स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस समस्या पर न तो किसी जनप्रतिनिधि की नजर है और न ही प्रशासन के किसी अधिकारी की। जल जीवन मिशन के अधिकारी सड़क मरम्मत की मांग को टालते आ रहे हैं।
विभागों के बीच चल रहा ‘तू-तू मैं-मैं’
जानकारी के अनुसार, जल जीवन मिशन के शहरी और ग्रामीण विभाग इस जिम्मेदारी को लेकर एक-दूसरे पर आरोप मढ़ते नजर आ रहे हैं। ऐसे में न काम हो रहा है और न ही लोगों को राहत मिल रही है।
नागरिकों ने डीएम से की शिकायत
अनिरुद्ध नगर के निवासी हृदय नारायण शुक्ल, विकास त्रिपाठी, प्रदीप अग्रहरि और धीरेंद्र सिंह ने जिलाधिकारी से मांग की है कि टूटी सड़कों की मरम्मत तत्काल कराई जाए।