बार एसोसिएशन खैरागढ़ की मासिक बैठक संपन्न

खैरागढ़। शुक्रवार को तहसील सभागार में बार एसोसिएशन खैरागढ़ की मासिक बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जे. पी. शर्मा ने की।

बैठक में मासिक लेखा-जोखा कोषाध्यक्ष पवन शर्मा ने प्रस्तुत किया। सचिव राघवेंद्र सिंह तोमर ने सभी अधिवक्ताओं को दीपोत्सव पर्व की शुभकामनाएं दी। साथ ही बैठक में अन्य बार एसोसिएशन से आए अधिवक्ताओं का स्वागत भी किया गया।

इस अवसर पर संरक्षक अजब सिंह, पूर्व अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह, इंद्रजीत सिंह, श्रीनिवास शर्मा, महेश श्रीवास्तव, शत्रुघ्न सिंह, वासुदेव परमार, मनोज तोमर, रमेश सिकरवार, बच्चू सिंह राजपूत, हरिचंद पचौरी, रघुराज तोमर, संतोष दिक्षित, राम प्रकाश गालव, भानु प्रताप सिंह, अशोक शर्मा, रामरक्षपाल सिंह, भरत राजपूत, मुकेश राजपूत, मूलचंद कुशवाहा, वृंदावन सिंह, राजेश कुमार कोमल सिंह सहित सभी अधिवक्ता उपस्थित रहे।

बैठक में आगामी गतिविधियों और अधिवक्ताओं के हित से जुड़े विषयों पर भी चर्चा की गई।