खंदौली: जाट समाज का आक्रोश, सांसद रामजीलाल सुमन का पुतला फूंका

एत्मादपुर। बुधवार को खंदौली के पड़ाव चौराहे पर जाट समाज के युवाओं ने समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और उनका पुतला फूंककर नारेबाजी की। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पुतला छीनकर आग बुझा दी।

जाट समाज का गुस्सा तब भड़क उठा जब सांसद रामजीलाल सुमन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में वे गिजोली दौरे के दौरान जाट समाज के प्रति कथित रूप से अभद्र भाषा का प्रयोग करते नजर आ रहे थे।

इस विवाद की जड़ बीते शनिवार को गिजोली गांव में हुई जाट और जाटव समाज के बीच मामूली कहासुनी और मारपीट है। इस दौरान जाटव समाज के रामसेवक घायल हुए, जिस पर पुलिस ने तीन जाट समाज के लोगों को जेल भेज दिया। एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए जाट समाज के लोगों ने अगले दिन जाटव समाज के पिता-पुत्र की पिटाई कर दी। इसी बीच सोमवार को सांसद रामजीलाल सुमन गिजोली में जाटव समाज से मिलने पहुंचे। वहां एसीपी से हुई बातचीत का वीडियो वायरल हो गया, जिसमें जाट समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी दिखाई गई।

नेताओं ने भी इस घटना पर कड़ा रुख अपनाया। सांसद नवीन जैन ने कहा कि रामजीलाल सुमन उम्रदराज़ होने के कारण बार-बार समाज विशेष के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं और अखिलेश यादव को उन्हें तुरंत पार्टी से बाहर करना चाहिए। विधायक धर्मपाल सिंह ने कहा कि जाट समाज के प्रति की गई अभद्र टिप्पणी निंदनीय है और सांसद को माफी मांगनी चाहिए।

जाट नेता हरिओम जूरेल ने आरोप लगाया कि रामजीलाल सुमन पहले क्षत्रिय, फिर ब्राह्मण और अब जाट समाज के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। उनका यह रवैया असहनीय है और पार्टी नेतृत्व को तुरंत बर्खास्तगी की कार्रवाई करनी चाहिए।

वहीं, पुलिस प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए कहा कि किसी भी सामाजिक तनाव को बढ़ावा नहीं दिया जाएगा और सभी पक्षों से शांति बनाए रखने का आग्रह किया गया। स्थानीय लोग भी जाट समाज के प्रदर्शन को गंभीरता से ले रहे हैं और आगामी दिनों में हालात पर पैनी नजर रखी जा रही है।