मथुरा के पौराणिक तीर्थ स्थल के लिए बलदेब इंटरचेंज को लेकर भारतीय किसान यूनियन करेगी किसान महापंचायत

मथुरा।भारतीय किसान यूनियन (टिकैट) की किसान पंचायत मंडल कैम्प कार्यालय बरौली में सम्पन हुई जिसकी अध्यक्षता बुद्धा सिंह प्रधान व संचालन ललित शर्मा ने किया ।बैठक में किसानों की कई प्रमुख समस्या पर बिस्तृत चर्चा हुई। किसान पंचायत में सर्ब सहमति से कमेटी के लिए फैसले के अनुसार यह सुनिष्चित हुआ कि भारतीय किसान यूनियन पौराणिक तीर्थ स्थल महावन, गोकुल, रमणरेती, बलदेव के लिए यमुना एक्सप्रेसवे पर बलदेव इंटरचेंज की मांग जो बिगत बर्षो मांग करती चली आ रही है ,को लेकर के जमुना कोल्ड के सामने श्रीमान पैलेस मैरिज होम लक्ष्मी नगर-मथुरा तिराहे पर एक किसान महापंचायत का आयोजन 11 अगस्त को करने जा रही है इस किसान महापंचायत मैं किसानों के बीच में मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर राजवीर सिंह जादौन जी उपस्थित रहेंगे

किसान महापंचायत में किसानों के विगत वर्षों से चले आ रहे 64.7 का मुद्दा ,बैंकों द्वारा किसानों के साथ किए जा रहे केसीसी लोन के नाम पर अनियमितता, बिधुत विभाग द्वारा मजदूर उपभोक्ताओं का शोषण करना, बर्तमान सरकार के सरकारी तंत्र द्वारा किसान का शोषण करना ,नहर विभाग द्वारा किसानों के सिचाई के लिए जल आपूर्ति न कराना ,बलदेब से कैलाश मार्ग बाया बरौली,मगना सराय,नेरा से होता हुआ आगरा को जोड़ने बाला प्रमुख मार्ग जिसकी लंबाई लगभग 14 किलोमीटर जो पूर्ण क्षतिग्रस्त हो चुका है, लोक निर्माण विभाग -क्षति ग्रस्त सड़को के निर्माण हेतु एवं अन्य प्रमुख समस्याओं पर भी चिंतन मंथन कर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर समस्याओं का निस्तारण कराया जाएगा।

इस अबसर पर गजेंद्र परिहार,जगदीश परिहार,गिर्राज परिहार,प्रमोद कोयण, धीरी सिंह,देवेंद्र रघुबंशी,सतेंद्र, छम्मी लाल,धर्मवीर परिहार,लेखराज,देवेंद्र,गजेंद्र गावर,डॉ जयप्रकाश तोमर,तेजपाल तोमर,सत्यदेव सहित किसान सरदारी मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *