अमर भारती : यूं तो दिल्ली भारत की राजधानी है और यहीं से पूरे भारत की शासकीय व्यवस्था चलाई जाती है। लेकिन दिल्ली में महज़ इतना ही कुछ नही है और भी बहुत कुछ जिसके बारे में शायद आापको मालूम ना हो। रोंगटे दिल्ली में कई डरावनी जगहें भी हैं, जो रोंगटे खडे़ कर देंगे।
जी हां, आप यह बात सुन कर चौंक भी गए होंगे। दिल्ली में रहने वाले लोग भले ही इसकी खूबसूरती और चका-चौंध में खो गए हों लेकिन वह इस बात से इंकार नहीं कर सकते हैं कि यहां पर कुछ ऐसी जगहें हैं जो भूतिया है और दिल दहलाने वाली हैं। तो आइये जानते हैं कि दिल्ली में डरावनी जगहें कौन सी हैं।
दिल्ली कैंट
दिल्ली यह इलाका अपनी हरियाली और सुंदरता के लिए मसहूर है। यहां के कई लोग बताते हैं कि इस जगह पर उन्हें एक सफेद रंग के लिबास में लड़की दिखाई देती है जो लोगों से लिफ्ट मांगती रहती है और फिर जब उसे लिफ्ट देते हैं तो वह अपने आप ही गायब हो जाता है।
लोथियन सेमेट्र
यह इसाइयों का कब्रिस्तान है जहां पर कई तरह के भूतों की कहानियां प्रचलित है, जैसे सिर कटे हुए भूत की। बताया जाता है कि यह भूत अपने जमाने में एक जवान सिपाही था जिसकी प्रेमिका ने इसको ठुकरा दिया था जिस वजह से इसने अपना सिर काट लिया था।
खूनी दरवाजा
इसका नाम ही बता रहा है कि यह जगह कितनी डरावनी है। खूनी दरवाजे का यह नाम तब पड़ा जब यहाँ मुगल सल्तनत के तीन शहजादों, बहादुरशाह जफर के बेटों मिर्जा मुगल और किज्र सुल्तान और पोते अबू बकर को ब्रिटिश जनरल विलियम हॉडसन ने नंगा कर के गोली मार कर हत्या कर दी थी।
संजय वन
दिल्ली का यह जंगल भूतों का डेरा माना जाता है। इस जंगल में बहुत से पुराने बरगद के पेड़ हैं इसलिए यहां पर आने वाले शिकारी बताते हैं कि उन्होंने एक औरत को सफेद कपड़ों में बरगद के पेड़ के पीछे छुपते हुए देखा है।
जमाली कमाली मस्जिद
जमाली कमाली कोई भूतों का नाम नहीं है, यह तो दो महान सूफी संतो के नाम हैं, जिन्हें इस मस्जिद में दफनाया गया था। लोग बताते हैं कि रात के समय यहां पर वीरान जगह पर कुछ जिन आते हैं जो कि लोगों के गाल पर थप्पाड़ मारते हैं और फिर हवा उनके पीछे पड़ जाती है।
रिपोर्ट- दीपक शर्मा
यदि आप पत्रकारिता क्षेत्र में रूचि रखते है तो जुड़िए हमारे मीडिया इंस्टीट्यूट से:-