जानिए, क्या हैं ‘सीड बॉल्स’ जो करेंगे पर्यावरण की सुरक्षा

नई दिल्ली। कहना होगा कि अनादिकाल से पृथ्वी पर ‘पर्यावरण’ ही जीवन का मूल स्त्रोत रहा है। मानव एवं संपूर्ण जीव जगत को यह न केवल प्रश्रय देता रहा है, बल्कि उसे विकास के प्रारंभिक काल से वर्तमान तक अस्तित्व में बनाए रखने का आधार भी रहा है। यह भी सत्य है कि हमारे भविष्य का जीवन भी पर्यावरण पर ही निर्भर करता है। पर्यावरण से पृथक किसी जीव की कल्पना करना भी असंभव है। इसलिए मानव विकास के लिए अंधाधुंध पेड़ों की हो रही कटाई के बीच इस बात की भी जरूरत है कि हर हाल में ऑक्सीजन के साक्षात स्वरूप इन पेड़ों को बहुतायत में लगातार लगाते रहना है, जिससे कम से कम हमारे पर्यावरण पर जीवन का संकट न खड़ा हो।

भागती जिंदगी के बीच पर्यावरण पर किसी का ध्यान नहीं

अभी कुछ दिन पहले ही पर्यावरण दिवस गुजरा है। इस साल के लिए जो थीम निर्धारित की गई है वह है “प्रकृति के लिए समय” लेकिन आज बड़ा प्रश्न है, क्या हम प्रकृति के लिए समय निकाल पा रहे हैं? ये अपने आप में एक ऐसा सवाल है जिसका उत्तर अधिकांश लोगों का ना ही आने वाला है। कारण हमारी तेजी से भागती जिन्दगी है। आगे बढ़ने की जल्दी इतनी अधिक है कि अपने आस पास क्या घट रहा है, रोज छत पर कौन से नए पक्षी आ रहे हैं, हमें पता ही नहीं। कह सकते हैं कि व्यस्त जिंदगी के बीच पर्यावरण पर किसी का ध्यान नहीं है। ऐसे दौर में आपको यह जानकर बहुत खुशी होगी कि कई पर्यावरण वॉरियर्स हैं, वास्तव में जिनके समर्पण से आज पर्यावरण बचा हुआ है।

विश्‍व भर में रोज कटते हैं 2 करोड़ 98 हजार पेड़

एक तरफ जहां दुनियाभर में हर दिन लगभग दो करोड़ 98 हजार पेड़ काट दिए जाते हैं, वहां मध्‍य प्रदेश के मंदसौर में शिल्पा मित्तल और उनकी महिला दोस्‍तों की टीम कुछ ऐसे ही कार्य को आजकल अंजाम देने में लगी हुई हैं, जिसमें पर्यावरण में शुद्ध वायु के लिए आवश्यक पेड़ों की संख्या को स्‍वत: नैसर्गिक रूप से बढ़ाया जाना संभव रहे। इन स्‍वयंसेवी महिलाओं का यह तरीका फिर से धरती मां का वास्तविक स्वरूप उन्हें लौटा रहा है। इन्‍होंने सीड बॉल्स के माध्यम से वृक्षारोपण करने का कार्य कर एक अभिनव पहल की शुरुआत की है। इसमें सबसे अच्छी बात यह है कि वृक्षारोपण के लिए विशेष परिश्रम की भी आवश्यकता नहीं होती है, जबकि मिट्टी की बाल के अंदर ही पौधे के बीज को रख दिया जाता है।

मिट्टी की बॉल से हो रहा पर्यावरण संरक्षण

अपने इस अभिनव प्रयास को लेकर उत्साहित शिल्‍पा मित्तल कहती हैं कि उनके द्वारा बनाई जा रही यह बाल जहां भी गिरती है वहां पर पौधा बन जाता है। हमारे साथी कोरोना वॉलंटियर्स के द्वारा मिट्टी में बीज डालकर बाल बनाई जा रही है। मिट्टी की बाल यहां कई स्‍थानों पर दी जा रही है। उसे वे लो, जिन्हें भी यह मिल रही है, जहां कहीं भी गिराएंगे या फेकेंगे, वहां वृक्षारोपण स्‍वत: हो जाएगा।

इन बीजों को दी जा रही प्रमुखता

शिल्‍पा बताती हैं कि सीड बॉल्स प्रक्रिया से पौधा रोपण करने की विधि बहुत अच्छी है, जिसका परिणाम काफी अच्छा है। इनके द्वारा निम्बोली, मीठा नीम, इमली, जामुन, लौकी, आदि के बीज से सीड बॉल बनाए गए हैं। इन्‍हें नगर के विभिन्न क्षेत्रों, टोल नाके पर यात्रियों को प्रदान किया जा रहा है, ताकि वे यात्रा के दौरान कहीं भी इन बॉल्स को रोप दें।

एक पेड़ रोज छोड़ता 230 लीटर ऑक्सीजन

कहना होगा कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में इन महिलाओं का यह अनूठा प्रयोग बड़े काम का है। मिट्टी के लड्डू बनाकर उन्हें कागज की थैलियों में रखो और यह संदेश देते जाओ कि हमें पॉलीथीन का उपयोग नहीं करना है। यह बीज एक दिन पेड़ बनेंगे। एक स्वस्थ पेड़ हर दिन लगभग 230 लीटर ऑक्सीजन छोड़ता है, जिससे सात लोगों को प्राण वायु मिलती है। सीड बॉल्स से पौधा रोपण भविष्‍य में अपार ऑक्सीजन के जरिए मानव जीवन को बचाने का प्रयोग है। यह एक पेड़ ही होता है, जो मिट्टी के क्षरण यानि उसे धूल बनने से रोकता है। जमीन से उसे बांधे रखता है। भू जल स्तर को बढ़ाने में सबसे ज्यादा मदद करता है और इसके आगे यह पेड़ वायु मंडल के तापक्रम को कम करता है। इसलिए आइए हम भी अपने आसपास ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं। इन महिलाओं की तरह इस दिशा में कुछ नया करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *