जानिए आखिर टीम इंडिया का कोच बनने को लेकर सौरव गंगुली ने क्या कहा

अमर भारती : विश्व कप के बाद से ही टीम इंडिया का बदले जाने की खबर आ रही है और न जाने इस पद के लिए कितने आवेदन भी आ चुके है। इसी बीच पूर्व कप्तान और टीम के महान खिलाड़ियों में से एक सौरव गांगुली ने भी क्रिकेट टीम के कोच बनने की इच्छा जाहिर की हैं। शुक्रवार को गांगुली ने कहा कि उनकी ख्वाहिश भविष्य में भारतीय क्रिकेट टीम के कोच बनने की है, लेकिन फिलहाल इसका समय नहीं आया है।

दरअसल सौरव गांगुली का कहना है कि मैं भारतीय क्रिकेट टीम का कोच बनने का इच्छुक हूं, लेकिन अभी नहीं। केवल समय का इंतजार करना होगा फिर वे भी भारतीय क्रिकेट टीम के कोच के लिए अपना नाम दूंगा। फिलहाल सौरव गांगुली क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के अध्यक्ष हैं। साथ ही आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के टीम एडवाइजर की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं। वो क्रिकेट कमेंट्री भी करते हैं और बेहद लोकप्रिय बंगाली क्विज शो की मेजबानी करते हैं।

हालांकि देखा जाए तो इस टीम में रवि शास्त्री के नाम का चुनाव भी सौरव गांगुली ने ही किया था। इस बार भी रवि शास्त्री के कोच चुने जाने की उम्मीद जताई जा रही है, क्योंकि कप्तान विराट कोहली ने खुलकर उनका समर्थन किया है।

गौरतलब है कि कोच के लिए बड़े नाम नहीं हैं और ऐसे में पैनल क्या फैसला लेता है, उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय टीम को वेस्टइंडीज दौरे पर मुश्किल चुनौती का सामना करना होगा।