जाने युध्द के लिए कौन है कितना सक्षम, अमेरिका या ईरान

अमर भारती: अमेरिका और ईरान के बीच तनातनी बढ़ती जा रही है। अमेरिकी हवाई हमले में ईरान के कमांडर कासिम सुलेमानी के मारे जाने के बाद पूरी दुनिया युद्ध के मुहाने पर पहुंच गई है। ईरान ने अपने यहां मस्जिदों पर लाल झंडा फहराकर युद्ध के संकेत दे दिए हैं। वहीं अमेरिका ने कहा कि अगर ईरान किसी भी अमेरिकी नागरिक और संपत्ति को नुकसान पहुंचाता है तो उसके परिणाम बेहद ही खतरनाक हो सकते हैं।

ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है कि किसके पास कितना सामरिक शक्ति है।

ईरान के पास कुल मिलाकर 5 लाख 23 हजार सैनिक हैं। इसमें ईरान की आर्मी, नेवी, एयरफोर्स और ईरान रिवोल्यूशन गार्ड्स कॉर्प्स के सभी सैनिक शामिल है। ईरान की आबादी 8 करोड़ से ज्यादा है. कहा जा रहा है कि जरूरत पड़ने पर वो अपनी सैनिकों की संख्या में इजाफा कर सकती है। वहीं अमेरिका के पास कुल मिलाकर 1.3 मिलियन यानी 13 लाख सैनिक हैं। अमेरिका की आबादी भी ईरान से कहीं ज्यादा है।अमेरिका की कुल जनसंख्या करीब 30 करोड़ की है।

अमेरिका के पास एयरक्राफ्ट और हेलीकॉप्टरों की संख्या कुल 10170 है तो वहीं ईरान के पास मात्र 512 है।अमेरिका के पास टैंक और तोप कुल 48 हजार 422 है जबकि ईरान के पास 8 हजार 577 है।

अगर बात जहाज और पनड्डुबियों की बात करें तो अमेरिका के पास यह संख्या 415 है जबकि ईरान के पास मात्र 398. दोनों देशों के रक्षा बजट में भी भारी अंतर है। अमेरिका का रक्षा बजट 716 बिलियन डॉलर है जबकि ईरान का बजट मात्र 6.3 बिलियन डॉलर है।