अमर भारती : दिल्ली में रहने वाली एक हाईप्रोफाइल फैमिली की एक महिला ने रची अपनी ही खुदकुशी की झूठी कहानी। वह तीन दिन पहले गाजियाबाद के हिंडन बैराज के पास अपनी कार में सुसाइड नोट छोड़कर लापता हो गई थी, जिसे पुलिस ने तलाश लिया है। कोमल तालान ने अपने फर्जी सुसाइड नोट में लिखा था कि, ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते हैं, इसलिए वह खुदखुशी करने का फैसला ले रही है। मामले की जांच में जुटी पुलिस को कोमल तालान बेंगलुरु में मिली। इसके बाद पुलिस के साथ कोमल के परिवार के सदस्य उसे घर वापस लेने बेंगलुरु पहुंचे। वह अपने ससुराल वालों से परेशान थी, इसलिए हिंडन नदी के पास सुसाइड करने गई थी। लेकिन सुसाइड ना करके वहां से कोमल अनजान रास्ते पर निकल गई। कोमल का कहना है कि, ससुराल वाले काफी परेशान करते थे। और अगर वह अपने मायके जाती तो मायके वाले उसे दोबारा ससुराल जाने के लिए कहते। इसलिए वह मायके भी नहीं गई। कोमल ने रोते हुए अपनी दुविधा कैमरे पर बताई। और यही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि ‘मैं अपने सास-ससुर की प्रताड़ना से तंग आ गई थी। मैं बेंगलुरु जाने के लिए कोई झूठ की साजिश नहीं रच रही थी। जैसे ही मैं यहां आई, मुझे एहसास हुआ कि मेरे माता-पिता ने 30 सालों तक मेरे लिए काम किया है, इसलिए मैंने घर छोड़ दिया। मुझे नहीं पता था कि मैं कहां जा रही थी।’ वहीं, इस मामले पर एसपी सिटी श्लोक कुमार का कहना है कि, ‘हमें घटनास्थल से एक नोट मिला था, जिसमें लिखा था कि वह अपने सास-ससुर की वजह से घर छोड कर जा रही है। हमें महिला के खुदखुशी करने का संदेह था, लेकिन उसका शव नहीं मिला। पहले महिला को जयपुर में ट्रेस किया गया लेकिन जब तक पुलिस उस तक पहुंची वह वहां से मुंबई के लिए निकल चुकी थी। इसके बाद जब पुलिस उसकी तलाश में मुंबई पहुंची तो वह वहां से भी निकल चुकी थी। आखिरकार पुलिस को महिला बेंगलुरु रेलवे स्टेशन पर मिल गई।’ गौरतलब है कि सुसाइड की झूठी कहानी गढ़ने वाली कोमल तालान गाजियाबाद की नहर के पुल पर अपनी कार को छोड़कर गायब हो गई थी। बाद में खबर फैली थी कि वो नहर में कूद गई। 3 दिन से गोताखोर नहर में कोमल के शव को तलाश रहे थे लेकिन लाश नहीं मिली। कोमल ने सुसाइड नोट भी छोड़ा था जिसमें उसने लिखा था कि वह सुसाइड कर रही है। कोमल ने यह सब इसलिए किया क्योंकि वह अपने पति से परेशान थी इसलिए खुदकुशी की प्लानिंग की जिससे पति पर पत्नी की हत्या का कानूनी शिकंजा कस सके।
रिपोर्ट- अनुभव जैन
यदि आप पत्रकारिता क्षेत्र में रूचि रखते है तो जुड़िए हमारे मीडिया इंस्टीट्यूट से:-