दिल्ली-एनसीआर के लोगों को मानसून का करना पड़ सकता है लंबा इंतजार

अमर भारती : दिल्ली-एनसीआर में रह रहे लोगो को अभी और करना पड़ सकता है मानसून का इंतजार और फिलाल यह इंतजार खत्म होता नहीं दिखाई दे रहा। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार अगले दो से तीन दिन ही हल्की बारिश होने की संभावना है। अब तक 77 फीसदी कम बारिश दर्ज हुई है।

बता दें कि इससे पहले बुधवार को बादल छाए रहने के कारण मौसम सुहावना बना रहा। अधिकतम तापमान में मंगलवार के मुकाबले बढ़ोतरी हुई। दिल्ली में पांच जुलाई को मानसून ने दस्तक दे दी थी, बावजूद अब तक अच्छी बारिश नहीं हुई है। सफदरजंग केंद्र पर बीते 24 घंटे में ही 0.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है। आमतौर पर जुलाई के दस दिन में 49 मिमी बारिश हो जाती है। मानसून के देरी से पहुंचने के कारण ही बारिश पर असर पड़ रहा है।

वहीं दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस रहा, न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री रहा, जबकि मंगलवार को अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। वहीं अधिकतम आर्द्रता 86 फीसदी रही।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो-तीन दिन बादल छाए रहेंगे, लेकिन तेज बारिश की संभावना कम है। 11 से 13 जुलाई तक तेज सतही हवाएं चलने की संभावना है। 15 व 16 जुलाई को हल्की बारिश होने का अनुमान है।

यदि आप पत्रकारिता क्षेत्र में रूचि रखते है तो जुड़िए हमारे मीडिया इंस्टीट्यूट से:-